सदर विधायक का कार्यकर्ताओं ने पलक-पांवड़े बिछाकर किया स्वागत

बांदा। भारतीय जनता पार्टी से टिकट घोषित होने के बाद लखनऊ से आये सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी का क्षेत्रीय जनता ने अपने विधानसभा क्षेत्र की सीमा मवई गांव में फूल-मालाओं ने भव्य स्वागत किया। समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सदर विधायक जिंदाबाद के नारे लगाये। ढोल-नंगाड़ों पर थिरकते हुए खुशी का इजजार किया। इसके बाद लावलश्कर के साथ उनका काफिला शहर की ओर रवाना हुआ। समर्थकों समेत विधायक ने संकट मोचन हनुमान मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर माथा टेका। यहां सदर विधायक को दोबारा टिकट मिलने और प्रत्याशी बनाये जाने के लिये उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी।

सदर विधायक ने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र जनता की सेवा के लिये वे एक बार फिर से जनता के बीच हैं। कहा कि योगी सरकार ने मात्र अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में विकास के इतने काम किये हैं, जितने आजादी के बाद से अब तक नहीं हुए। प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि योगी सरकार ने जन कल्याणकारी योजना बनाते और क्रियान्वित करते समय जाति और कौम नहीं देखा। सभी वर्ग और कौम के लिये योजनाएं बनाईं और लाभ दिया। कोरोना की बेकाबू हुई दूसरी लहर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से अल्प समय में ही काबू किया विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी उनकी कार्यशैली की तारीफ की। कोरोना काल में गरीबों और असहायों को मुफ्त अनाज दिया, जो कि अब तक दिया जा रहा है। कहा कि अपने विकास कार्य की दम पर प्रदेश में एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी। विधायक ने महेश्वरी देवी मंदिर समेत शहर के आधा दर्जन मंदिरों में माथा टेका।  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें