कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड में भी शुरू हुआ भगवा राज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के नई कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हो गया। चुनाव के दौरान आगरा के पूर्व सांसद तेजवीर सिंह निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए, जबकि उत्तर प्रदेश के पूर्व मु यमंत्री वीर बहादुर सिंह के पुत्र जितेंद्र बहादुर सिंह उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए।

इस दौरान पूरा बैंक परिसर भगवामय बना रहा। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने बताया कि इन पदों पर अब मुलायम सिंह परिवार का राज खत्म हो गया।

चुनाव में वोट देने के लिए पूरे प्रदेश के डायरेक्टर पहुंचे हुए थे। इस चुनाव में शामिल होने के लिए कई विधायक और सांसद के अलावा मेयर आदि भी मौजूद रहे। चुनाव निर्विरोध संपन्न होने के बाद ढोल ताशों के साथ मोदी-योगी के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।

चुनाव संपन्न होने के बाद उपजिलाधिकारी लखनऊ ने पदाधिकारयिों की घोषणा की। इसके बाद सभी डायरेक्टरों की उपस्थिति में बोर्ड बैठक भी आयोजित की गई। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि अब यहां पर भ्रष्टाचार का राज नहीं बल्कि इमानदारी से कार्य होगा। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री  के विचारों के मुताबिक कार्य किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट