
भास्कर समाचार सेवा
सहारनपुर। महानगर में अवेध निर्माणों पर लगातार प्राधिकरण का चाबुक चल रहा हैं उसी लड़ी में विकास प्राधिकरण द्वारा सहारनपुर विकास क्षेत्र के जोन-11 के अन्तर्गत आने वाले दिल्ली रोड़, पर में प्रवीन कक्कड़ के द्वारा अवेध निर्माण किया गया था जिस पर प्राधिकरण के अधिकारियों ने कारवाही करते हुए स्थल पर पूर्व निर्मित शैड व कमरो में जीर्णोद्वार का कार्य, लॉन बनाने का कार्य, बैंकट हॉल के निर्माण कार्य को सील कर किया गया। सील की कार्यवाही उपाध्यक्ष आशीष कुमार एवं सचिव रामजी लाल के निर्देशो पर की गयी। कार्यवाही करने वालों में सार्थक शर्मा ( सहायक अभियन्ता), प्रदीप गोयल (अवर अभियन्ता), अमरनाथ (मेट), रिजवान अली (मेट आउटसोर्सिंग),वैभव (मेट आउटसोर्सिंग) चरण सिंह (मेट आउटसोर्सिंग) आबिद ( वाहन चालक) के सहयोग से कार्यवाही की गयी। जानकारी देतें हुए विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया क़ी अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील / ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील / ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। अतः जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें, कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है। एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।