साहिबाबाद : राजीव कलोनी में लाखो की चोरी

 मनोज कुमार
थाना साहिबाबाद क्षेत्र की चौकी तुलसी निकेतन क्षेत्र राजीव कालोनी  में बुधबार की रात्रि में चोरो ने गोपीचंद के मकान को निशाना बना कर लाखों रुपयो के जेवरात व कैश चोरी कर लिया।           जनकारी के अनुसार ए-142 गली नम्बर-2 राजीव कालोनी में गोपी चंद्र अपने परिवार के साथ रहते है।

उनके मकान में बीती रात लांखो के सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरों ने घर में रखी आलमारी के ताले तोड़ कर 22 तोला बजनी सोने के जेवरात, 500 ग्राम चाँदी के आभूषण, 3 लाख कैश के अलावा घर का कीमती समान जैसे एलईडी टीवी, बेट्री, गैस सरेंडर आदि चोरी कर लिया। गोपीचंद ने जानकारी दी कि  मेरा पूरा परिवार फर्स्ट फ्लोर पर सो रहा था ग्राउंड फ्लोर पर हमने घर की मेंटेनेंस कराने के लिए खाली कर रहे थे कुछ जरूरत ही सामान नीचे घर में था मेरी माता जी हर रोज ग्राउंड फ्लोर पर सोती थी बीती रात उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण हम लोगों ने उन्हें अपने पास फर्स्ट फ्लोर पर सुला लिया सुबह जब मेरा छोटा भाई जागा तो उसने देखा के बाहर का दरवाजा खुला हुआ है हम लोगों ने नीचे आकर देखा तो हमारे घर की अलमारी बेड वगैरह सारा सामान खुला पड़ा था और घर में से चीज पैसा सब गायब था हमने सो नंबर पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर आकर जांच कर कर चली गई .

वहीं चोरी घटना के बाद आरडब्लूए सचिव सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि चौकी तुलसी निकेतन की पुलिस कॉलोनी में गस्त नहीं करती, वे कई बार चौकी इंचार्ज को इस बारे में शिकायत कर चुके हैं इसका  इतनी बड़ी चोरी का परिणाम सामने आ गया है  अगर पुलिस  ऐसी घटना को नजरअंदाज करती है तो  हम लोग पुलिस के खिलाफ  वरिष्ठ अधिकारियों से भी शिकायत करेंगे लेकिन पुलिस के कानों पर जूं नहीं रेंगी। मैं थाना प्रभारी रण सिंह नहीं बताया घटनास्थल पर पहुंचकर बताया कि हम लोग सीसीटीवी खंगाल रहे हैं और फॉरेंसिक टीम  घटनास्थल पर बुलाई है हम हर पहलू पर जांच कर रहे हैं इस घटना का जलद से जलद खुलासा किया जाएगा 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट