रामचरित मानस पाठ के साथ साईं महोत्सव शुरू


-खड़ेसरी साईं धाम पर तीन दिन चलेगा साईं महोत्सव 

– क्षेत्र में सांई बाबा की झांकी निकाली गई 
चित्र परिचय : रमचरित मानस पाठ (फोटो नम्बर- साईं बाबा की पालकी (फोटो नम्बर- 


गोरखपुर। संगीतमय रामचरित मानस पाठ के साथ गुरूवार को बड़हलगंज के खडेसरी साईं मंदिर के आठवां स्थापना महोत्सव का शुभारंभ हुआ। मंदिर के स्थापना महोत्सव में शामिल होने के लिए दूर दराज से श्रद्धालु आए हुए हैं।   

   

तीन दिन तक चलने वाले स्थापना महोत्सव के पहले दिन आचार्य वेदप्रकाश तिवारी, सत्यप्रकाश तिवारी, विंध्याचल तिवारी, चक्रधर तिवारी व पंकज पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ररामचरित मानस पाठ आरंभ किया गया। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की पूर्व प्रदेश सचिव पूनम गुप्ता की पुत्री नेहा गुप्ता ने मुख्य यजमान के रूप में पूजन कराया। मानस पाठ व मंत्रोच्चार से माहौल भक्तिमय हो गया। साईं मंदिर पर भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। स्थापना महोत्सव में शामिल होने के लिए गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर सहित अन्य जनपदों के श्रद्धालु यहां पहुंचे हुए हैं।

इसी के साथ साईं बाबा की पालकी भी निकाली गई। आयोजक मंदिर के संस्थापक व मानव शिक्षा सेवा संस्था के प्रबंधक आलोक गुप्ता ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को नवचंडी महायज्ञ शुरू होगा। शनिवार को महायज्ञ के पूर्णाहुति के बाद भंडारा व प्रसाद वितरण के साथ महोत्सव का समापन होगा। इस अवसर पर राधिका देवी, पुजारी राजेश पांडेय, अभिषेक राय, प्रिया गुप्ता, शिखर गुप्ता, गीता पाल, दिनेशलाल यादव, सुरेश राय, अजीत गौड, रोशन राय, अवशेष राय, शेषनाथ पासवान, सुधीर शर्मा, चंदा बाबू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

-साईं मंदिर से धूम-धाम से निकली बाबा की पालकी 



 साईं मंदिर खड़ेसरी के स्थापना दिवस के पहले दिन साईं बाबा की पालकी निकाली गई। सिरडी साईं धाम से बन कर आया साईं रथ आकर्षण का केंद्र रहा।  मंदिर से निकला रथ खडे़सरी से दुर्गा पुर, गनेशी, मरवट, संसारपार, सिधुआपार, बाछेपार, अंबेडकर तिराहा, बाईपास रोड, आर्यनगर, कालेज रोड, पटना चौराहा, कृतपुरा, बुढ़नपुरा, नरहरपुर, टेढिया बंधा होते हुए खड़ेसरी साईं मंदिर पर पहुंची। यात्रा का नेतृत्व सपा नेत्री पूनम गुप्ता, आलोक गुप्ता, नेहा गुप्ता व पुजारी राजेश पांडेय कर रहे थे। पालकी जिधर से गुजर रही थी उसे देखने के लिए लोगो की भीड़ जुट जा रही थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन