साइम राजा ने ध्वजारोहण के साथ किया स्काउट गाइड कैंप का शुभारंभ


भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।
मौलाना मौहम्मद अली जौहर हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट, किरतपुर (बिजनौर) बी0एड0 विभाग में चल रहे स्काउट गाइड शिविर के पांचवे दिन का शुभारंभ मुस्लिम फंड बसी किरतपुर के सदर व महाविद्यालय के प्रबंधक जनाब मौहम्मद साईम राजा ने ध्वजारोहण करके किया।
स्काउट/गाइड को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्काउट/गाइड शिविर में आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा। आप सभी सीखने की अपनी इस जिज्ञासा को और बढ़ाएं एवं पल प्रतिपल सीखने और सिखाने का कार्य करें। उन्होंने शिविर में लगे टेंट का निरीक्षण कर, छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए व्यंजनों का लुफ्त उठाते हुए कहा कि एक दूसरे के सहयोग और प्रेम से बनी हर चीज अनमोल होती है। प्राचार्य डॉ0 मोहित बंसल ने कहा कि आप सभी शिविर में सीखे प्रकृति प्रेम, दया भाव सहयोग की भावना को समाज में देने का कार्य करें और हमेशा अनुशासित रहें।
पांचवे दिन शिविर में स्काउट/गाइड ने शिविर संयोजक प्रवक्ता निखिल भटनागर ,सह संयोजक रजनी अग्रवाल, सीनियर ट्रेनर सत्यपाल मलिक व रितु रानी के निर्देशन में बहुत ही सुंदर सुंदर टेंट लगाए। साथ ही प्रवक्ता अंतिम चैधरी, नजराना व बिरेंद्र सिंह के निर्देशन में बहुत ही स्वादिष्ट पौष्टिक व्यंजन बनाए। इस अवसर पर डॉ0 शमशाद हुसैन, डॉ0 अनुज कुमार राजपूत, दानिश परवेज, डॉ0 चारू बंसल, रिजवाना, उजमा, शाकिर उपस्थित रहे। स्काउट/गाइड में हिमानी, उमा रानी, मन्तशा, नुजहत, शाजिया परवीन, स्वाति, उमा, उजमा, सहर, राशि शुक्ला, लाइबा, अनु, नगमा रहमानी, हीना परवीन, मानसी, जूली, नयन अफजल, अदिति, सादिया, मेहराज, नमरा, सिदरा, अलसबा, नुसरत पुष्पकर, वासु, शीतांशु, अनूप आदि। बी0एड0 विभागाध्यक्ष डॉ0 बेगराज यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें