कुरावली के मेडीकल स्टोरों पर नकली दवाओं की बिक्री

सीएचसी के सामने बड़े पैमाने पर पनप रहा था काला धंधा
भास्कर समाचार सेवा

मैनपुरी। कस्बा कुरावली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सहित अन्य मेडीकल स्टोरो पर नकली व प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री का खुला खेल बैखौफ होकर चल रहा था। कस्बा में ड्रग इंस्पेक्टर का पद रिक्त होने पर जनपद के ड्रग इंस्पेक्टर पद का पदभार जनपद फिरोजाबाद के ड्रग इंस्पेक्टर पर अतिरिक्त होने के चलते मेडीकल स्टोर संचालको के हौसले बुलंद है।

कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित मेडीकल स्टोरो पर नकली व प्रतिबंधित दवाओं का खेल लंबे समय से चल रहा है। नकली दवाओं की बिक्री करने वाले मेडीकल स्टोरो पर ड्रग विभाग की कभी निगाह नहीं पड़ी। यह मेडीकल स्टोर वाले ड्रग इंस्पेक्टर की आंखो में धूल झोंककर नकली व प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री खुलेआम की जा रहीं है। नकली दवाओं की बिक्री के बारे में सूत्र बताते है कि चिकित्सक का पर्चा प्राप्त होने पर मेडीकल स्टोर वाले दवाओं को निकालते हैं, अगर पांच प्रकार की दवा देनी हैं तो तीन प्रकार की दवा नकली दे जाती है। दो असली दे जाती है। इस प्रकार से यह काला धंधा किया जा रहा है।

कुरावली में हुआ था नकली दवा का भंडाफोड़

कस्बा में नकली दवा की बिक्री होने की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर ने कर्मचारियों व पुलिस के साथ छापा मारकर नकली दवा की बिक्री का भंडाफोड़ किया था। जहां ड्रग इंस्पेक्टर भारी मात्रा में 12 लाख कीमत की नकली दवा वरामद की थी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगो को मौके से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। नकली दवा पकड़े जाने का यह मामला जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

क्या बोले ड्रग इंस्पेक्टर फिरोजावाद/मैनपुरी

कुरावली में सरकारी अस्पताल के सामने नकली व प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री होने का मामला संज्ञान में नहीं है। इस मामले में पता किया जाएगा। नकली दवाओं की बिक्री करने वाले मेडीकल स्टोरो पर कार्रवाई की जाएगी।- देशबंधु विमल, ड्रग इंस्पेक्टर फिरोजावाद/मैनपुरी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें