
दोषी लोगों पर एसडीएम से कार्रवाई की मांग की
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।संत निरंकारी मंडल के ब्रांच मुखी मोहन खुराना, सेवादल संचालक मुकेश सहगल ने संत निरंकारी मंडल द्वारा मालन नदी सफाई अभियान के अगले ही दिन मालन नदी पुल क्षेत्र में अस्पतालों द्वारा गंदगी फेंके जाने पर रोष व्यक्त किया। संत निरंकारी मंडल के सेवकों का आरोप है कि मालन नदी पुल और आसपास निरंकारी स्वयंसेवकों ने रविवार को अभियान चलाकर स्वयं गंदगी साफ की थी। मालन नदी पुल क्षेत्र से क्षेत्रीय अस्पतालों द्वारा फेंकी जाने वाली लगभग दो ट्रॉली गंदगी हटाने के अगले ही दिन पुल क्षेत्र में अस्पतालों की ओर से गंदगी फेंकी गई है।
संत निरंकारी मंडल के ब्रांच मुखी और सेवादल संचालक ने प्रशासन से मालन नदी को गंदगी से दूषित करने वाले अस्पताल स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।