
रूपईडीहा/बहराइच। समाजवादी पार्टी ने भी अब एक व्यक्ति और एक पद का फॉर्मूला लागू करके संगठन को मजबूत बनाने की योजना बनाई है। समाजवादी पार्टी संगठन में अब ऐसे लोगों को पद देगी जो सिर्फ संगठन को ही संभालें और दूसरी उम्मीद न रखें। अभी हाल में नियुक्त किए गए जिलाध्यक्षों को पार्टी विस्तार का काम दिया गया है। वह पूरा समय संगठन को मजबूत बनाने का काम करेंगे। सूत्र बताते हैं कि संगठन के जिम्मेदार पदों पर बैठे पदाधिकारियों को पूरा समय संगठनात्मक गतिविधियों में देना होगा।
ताकि सत्ताधारी दल से मजबूती से निपटा जा सके। इसी क्रम शनिवार को बहराइच के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामहर्ष यादव कस्बे के चकिया रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पहुंच कर बैठक की। बैठक में राजेश चैधरी जिला उपाध्यक्ष, जमाल अहमद विधानसभा उपाध्यक्ष, पप्पू यादव ब्लॉक अध्यक्ष मौजूद रहे। सभी लोगों ने विधानसभा नानपारा में संगठन के सेक्टर वह बूथों के विस्तार पर चर्चा की।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा नानपारा में 11 सेक्टर व 116 बूथ अध्यक्ष है। जिनका स्थलीय सत्यापन भी किया जा रहा है और नियुक्तियां भी की जा रही है। जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव ने बताया कि जावेद खान, अरुण श्रीवास्तव, संजय वर्मा रूपईडीहा गांव, कमलेश वर्मा, बारीलाल आर्य, ओम प्रकाश यादव रंजीत बोझा के सेक्टर प्रभारी बनाए गए हैं। सभी लोगों को सेक्टर प्रभारी सह प्रभारी व पर्यवेक्षक के रूप में जिम्मेदारियां दी गई है।