समाजवादी पार्टी की इकाई की मासिक बैठक सम्पन्न, बनाई यह रणनीति

बहराइच l देशभर में किसान आंदोलन की गूंज प्रस्तावित आसन्न पंचायत चुनाव व समाजवादी पार्टी की मिशन 2022 की तैयारी के परिपेक्ष में जनपद की सपा ईकाई की महत्वपूर्ण मासिक बैठक जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव की अध्यक्षता में पार्टी के जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई l बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष ज़फर उल्ला खा बंटी ने किया l बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा किया गया l और आगामी चुनाव को लेकर आगे की रणनीति बनाई गई l पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई l

बैठक में सर्वसम्मति से विधानसभा स्तर पर एक दिवसीय पार्टी संगठन समीक्षा व प्रशिक्षण शिविर का तिथिवार कार्यक्रम तय किया गया है जो कि इस प्रकार से है l 14 फ़रवरी को महसी में और 15 फ़रवरी को नानपारा में 16 फ़रवरी को मटेरा में होगा व बहराइच का संयुक्त कार्यक्रम 17 फ़रवरी को बलहा में 18 फ़रवरी को पयागपुर में 20 फ़रवरी को कैसरगंज है l बैठक में मौजूद बड़ी संख्या में पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने कहा कि आज देश का किसान मजदूर बेरोजगार परेशान है l केंद्र सरकार हिटलरशाही पर उतारू है l बजट पूंजीपतियों के लिए आया है l देश बिक रहा है l प्रदेश में गुंडाराज कायम है l इन हालात में अखिलेश यादव का विजन ही प्रदेश को सही रास्ता दे सकता है l इसी लिये सभी पार्टीजन जुटकर ईमानदारी से अपना दायित्व पूरा करें l

बैठक को पूर्व विधायक बंशीधर बौद्ध, पूर्व विधायक शब्बीर बाल्मीकि , पूर्व विधायक रमेश गौतम, शकील मेकरानी, जयंकर सिंह, डॉ० राजेश तिवारी, श्रीमती निशा शर्मा, महिला सभा की जिलाध्यक्ष श्रीमती नसीबुन्निशा निशा, मंजू चौधरी एड० डॉ० आशिक अली, रविन्द्र तिवारी, सत्यप्रकाश त्रिपाठी, आमिर सर, नगर अध्यक्ष मो० तारिक़, शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष डॉ० महेंद्र कुमार सोनी आदि ने सम्बोधित किया और इस बैठक में संतकुमार पासी, सहित तमाम पार्टीजन उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन