Seema Pal
उत्तर प्रदेश के संभल में 1978 के दंगे के बाद से बंद पड़े इस मंदिर को 14 दिसंबर को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया। बीते शनिवार को शिव-हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने मंदिर की साफ-सफाई के बाद पूजा-अर्चना की। सोमवार को शिव-हनुमान मंदिर के पास कुएं की खुदाई की गई। खुदाई के दौरान कुएं से तीन मूर्तियाँ बरामद हुईं हैें। ये मूर्तियां माता पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय की हैं। तीनों ही मूर्तियां खंडित अवस्था में पाई गई हैं।
संभल में मिली मूर्तियां धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। खुदाई के बाद कुएं में मिली मूर्तियों को देखने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच रहे हैं। मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भी श्रद्धालु एकत्रित हो रहे हैं।
वहीं इस संबंध में प्रशासन का कहना है कि मूर्तियों के मिलने की बात पुरातत्व विभाग को सूचित कर दी गई है। पुरात्तव विभाग मूर्तियों की एज की खोज करेगी। प्रशासन ने कहा कि तीनों मूर्तियों को जांच के लिए पुरातत्व विभाग को सौंप दिया गया है।
गौरतलब है कि 1978 से खग्गू दीपा सराय इलाके में स्थित एक बंद मकान में मिले मंदिर को 14 दिसंबर को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। इस मंदिर का नाम ‘प्राचीन संभलेश्वर महादेव’ रखा गया है।