

: केजीएमयू के आरएएलसी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भेंट मिली एंबुलेंस वैन, व्हील चेयर व स्ट्रेचर
लखनऊ। सेवा ही परमो धर्म को आत्मसात करते हुए सम्राट विक्रमादित्य सेवा संस्थान द्वारा आज किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के आर.ए. एल.सी. परिसर में संस्थान का स्थाई कार्यालय रैन बसेरा एवं परिसर में संचालन हेतु एक एम्बुलेंस का उद्घाटन एवं लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप बंसल एवं विशिष्ठ अतिथि मेधज ग्रुप की डायरेक्टर श्रीमती रेखा त्रिपाठी तथा व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल तथा सस्थान के मुक्त संरक्षक प्रदीप सिंह उपस्थित रहे l
सर्वप्रथम सेवा संस्थान के संस्थापक ओमप्रकाश पांडे ने 2019 से अनवरत चले आ रहे सेवा कार्यों के विषय में परिचय सदन के समक्ष रखा और बताया कि पूरे लखनऊ महानगर के सरकारी अस्पतालों में ऐसे पांच सेवा के कार्य चलाए जा रहे हैं, भविष्य में हर अस्पताल में सेवा का कोई प्रकल्प रहे ऐसी संकल्पना है, जल्द ही लिंब सेंटर में भी ₹10 में भरपेट भोजन शुरू करने की योजना है, विश्वविद्यालय के रेडियो डायग्नोसिस विभाग के अध्यक्ष डॉ अनीत परिहार, पी.एम.आर. के डॉ0 दिलीप कुमार, डॉ0 संजय गुप्ता आदि ने अतिथियों के साथ मिलकर रैन बसेरे का फीता काट के तथा एंबुलेंस एवं कार्यालय पर पुष्प अर्पित करके इसका लोकार्पण किया। राजेंद्र अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि निःशुल्क स्ट्रेचर व्हीलचेयर की सेवा बहुत ही अद्वितीय और प्रशंसनीय है। इससे समाज के तमाम तबके के लोग लाभान्वित हो रहे हैं, इसी क्रम में उन्होंने पांच स्ट्रेचर तथा पांच व्हीलचेयर उपलब्ध कराने की घोषणा भी की। संस्थान को संचालन के लिए वैन प्रदान करने वाले ए0के0 गुप्ता तथा वाटर कूलर प्रदान करने वाली रेखा त्रिपाठी का अतिथियों ने अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत सत्कार किया l

सेवा केंद्र चलाने के लिए स्थान उपलब्ध कराने वाले विभाग के ओएसडी बलराम श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवा संस्थान के कार्यों से हमको ओपीडी संचालन में बहुत ही राहत मिली और संस्थान द्वारा समय-समय पर विभाग का अनेक प्रकार से सहयोग किया जाता है। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे संदीप बंसल ने बहुत ही गर्मजोशी के साथ भारत माता की जयकारे लगाते हुए अपना उद्बोधन शुरू करते हुए कहा कि अगर संघ और इस तरह के समाज सेवी संगठन न होते तो आज हम लोग अपने आप को यहां इस स्थिति में खड़े हुए भी न पाते। संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा इस रैन बसेरे के संचालन हेतु एक कार्यकर्ता सदैव यहां पर उपलब्ध रहना चाहिए। साथ ही ओमप्रकाश पांडेय के आवाहन पर उन्होंने रैन बसेरे हेतु पांच पंखे देने की घोषणा की l संस्थान के संरक्षक राघवेंद्र मिश्रा के आग्रह पर राजेंद्र अग्रवाल ने संस्थान में इस तरह की बैठक और आयोजन हेतु एक माइक सिस्टम उपलब्ध कराने हेतु सहमति प्रदान किया l
अंत में, अर्जुन गंज के सुरेंद्र मिश्रा के धन्यवाद उद्बोधन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। मंच संचालन संस्थान के सचिव आनंद पांडे ने किया। कार्यक्रम में सेवा भारती के विक्की मिश्रा,आकाश मिश्रा, उत्तरधोना के प्रधान संदीप सिंह शीतला तिवारी, गुंजन, फरहा, रंजीत उपाध्याय, सतीश मौर्य, प्रशांत पांडे, यश एवं केंद्र के प्रभारी उमाशंकर के साथ-साथ विभाग के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l