संगी स्मेशर्स ने मथुरा स्पार्टन्स को 44 रन से हराया

डॉक्टर्स क्रिकेट लीग मथुरा का धमाकेदार रहा दूसरा मैच

भास्कर समाचार सेवा

चौमुहां । जनपद के डॉक्टर्स के लिए प्रारंभ हुए डॉक्टर्स क्रिकेट लीग का रविवार को अवंती बाई स्टेडियम में रोमांचक दूसरा मुकाबला संपन्न हुआ। संगी सैमशर्स टीम ने मथुरा स्पार्टन्स को 44 रन से हरा कर सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली। टॉस जीतकर मथुरा स्पार्टन्स ने पहले गेंदबाजी की। संगी स्मेशर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मथुरा स्पार्टन्स को 162 रन बनाने का लक्ष्य दिया। स्मैशर्स की तरफ से डॉक्टर आदित्य ने 34 रन व डॉ. दिलीप ने 21 रन और मनदीप ने 19 रन की उपयोगी पारियां खेली। स्पार्टंस की तरफ से डॉ. आदित्य शर्मा और डॉ. बालकिशन ने दो दो विकेट झटके। स्पार्टन की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.4 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई। स्पार्टंस की तरफ से डॉ. संदीप चौधरी ने 24 और डॉ. कौशिक ने 23 रन की उपयोगी पारी खेली। स्मैशर्स की तरफ से डॉ. शगुन ने 4 विकेट और डॉ प्रिंस ने तीन विकेट झटके। डॉ. शगुन को मैन ऑफ द मैच, डॉ.संदीप चौधरी को फाइटर ऑफ दा मैच व डॉ.प्रिंस को कैच ऑफ दा मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया। क्रिकेट लीग ऑर्गेनाइजिंग कमेटी में डॉ. संदीप चौधरी, डॉ. भास्कर तिवारी डॉ. राहुल सारस्वत, डॉ. विवेक अस्थाना, डॉ. हरेंद्र, डॉ. अमित ने मौजूद रहकर सफल आयोजन पर सबको बधाई दी। ये क्रिकेट लीग पहली बार डॉक्टर्स के लिए आयोजित की जा रही है। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ देवेंद्र अग्रवाल , डॉ. गोपाल गर्ग व विकास जैन मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें