संकल्प शिक्षा समिति ने 151जरूरतमंद छात्राओं को पुस्तकें की वितरण

विवेक खुराना/भास्कर समाचार सेवा

बदायूं | शिक्षा संकल्प सेवा समिति के द्वारा समिति द्वारा जरूरतमंद एवं छात्राओं को संपूर्ण पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। यह पुस्तकें कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की विद्यालय में अध्ययनरत जरूरतमंद एवं प्रतिभाशाली 151छात्राओं को निशुल्क वितरण की गयीं। समिति के अध्यक्ष रीतेश गुप्ता ने बताया कि समिति ने लगातार चौथे वर्ष बेटियों को संपूर्ण पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया है ।इससे पूर्व के 3 वर्षों में क्रमशः 121, 251 ,201 बेटियों को संपूर्ण पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया।
उनहोंने बताया कि समिति से जुड़ी बेटियों का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा मे प्रदर्शन शानदार रहा इंटरमीडिएट में वैष्णवी गुप्ता ने विज्ञान वर्ग में 88% तथा साहित्यिक वर्ग में रोशनी गुप्ता ने 82% अंक प्राप्त किए| उनहोंने कहा कि समिति इन बेटियों को पुरस्कृत करेगी। आगे चलकर परिवार एवं देश का नाम रोशन करेंगी और अपने सपनों को साकार करेंगी। इस मौके पर समिति के संरक्षक रामनिवास गुप्ता ने कहा कि समिति इस वर्ष से स्नातक में पढ़ने वाली प्रतिभाशाली एवं अत्यंत जरूरतमंद बेटियों को कॉलेज फीस के साथ अन्य शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराएगी। इस मौके पर पीतेश गुप्ता ने कार्यक्रम में आई हुई बेटियों को सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की इस अवसर पर सीमा राजन, आशुतोष गौर ,शीतल गुप्ता ,वंदना गुप्ता, अनन्या गुप्ता, कृष्णा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।