प्यार के लिए कराची से मुंबई आ गई सारा, लेकिन यहां ऐसा होगा, उसने सोचा न था

प्यार इश्क़ और मुहब्बत. न उम्र देखता है और न कोई सीमा, फिर चाहे वह मजहब की सीमा हो, जाति की सीमा हो या फिर हो सरहद की सीमा. सीमा पार पाकिस्तान में रहने वाले साराह हुसैन की लव स्टोरी भी कुछ ऐसी ही है. हुआ कुछ यूँ कि एक मर्तबा वह भारत आईं. मुंबई में उनके एक रिश्तदार हैं, जिनके घर वह आई थी और यहीं उनकी मुलाकात हुई मुस्तफा दाऊद. आँखें से आँखों का इशारा हुआ और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. बाद इसके जो होना था वह हुआ और तमाम उतार चढाव के बाद आखिकार दोनों की शादी हो गई.फिर शुरू हुई एक और परेशानी.

दरअसल शादी के बाद जब भी वह भारत आतीं तो तमाम तरह की प्रक्रिया से होकर गुज़ारना पड़ता जिसने उन्हें काफी परेशान कर दिया था. नई नई शादी के साथ ऐसी परेशानियों से जूझना आसान नहीं था इसलिए उन्होंने मुंबई में ही रहने का फैसला किया लेकिन एक ऐसा वक़्त आया जब उनके पति मुस्तफा दाऊद को नौकरी किसी वजह से चली गई.

हालाँकि इस घडी में उन्होंने अपने पति का साथ दिया और दोनों मिलकर जॉब की तलाश करने लगे लेकिन नाकामयाबी ही हासिल हुई. हालात यह हो गए कि खाने पीने की भी परेशानी सामने आने लगी. बाद इसके उन्हें एक आइडिया आया. दरअसल पाकिस्तान में वह बतौर मेक-अप आर्टिस्ट काम करती थी. उन्होंने वही काम यहाँ भारत में करने को सोचा और इस सिलसिले में अपने पति से बात की और हामी भरने के बाद इसकी शुरुआत हुई.

दोनों ने इसकी गज़ब की मार्केटिंग कीबाद इसके मेहनत का फल मीठा मिला और उनका यह काम चल निकला. धीर धीरे उनके ग्राहक बढ़ते चले गए और ज़िन्दगी की राहें आसान होती चली गईं. आज के हालात यह हैं कि वह बहुत ही फेमस हो चुकी हैं और उनके काम में उनके पति भी उनकी मदद करते हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन