फाइनल मैच में सरायहृदयशाह ने भीखीपुर को हराया

गौरीगंज। आठ दिवसीय स्व. नागेन्द्र मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुक़ाबला सरायहृदयशाह बनाम भीखीपुर के बीच खेला गया जिसमें सरायहृदयशाह ने बाजी मारी। टॉस जीतकर सरायहृदयशाह ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भीखीपुर टीम बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में मात्र 116 रन बना कर अंतिम गेंद पर आल आऊट हो गई। जवाब में सराय हृदय शाह ने यह स्कोर आसानी से 9वे ओवर में ही पूरा कर लिया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार शकील को दिया गया।

शकील ने अपने टीम के लिए 74 रन बना कर 1 विकेट हासिल किए जिसमे लाजवाब 11 छक्के शामिल थे। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार शक्ति सिंह को दिया गया, जिसमे एक शील्ड और एलसीडी टीवी शामिल थी। जीतने वाली टीम को 21 हज़ार तथा उपविजेता टीम को 15 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया। साथ मे दोनो टीम के प्लेयर को ट्रैक सूट दिया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि विधायक राकेश प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहबर्धन करते हुए पुरस्कारों का वितरण किया।

उन्होंने आयोजन समिति व आयोजकों को लगातार इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए प्रोत्साहित करते हुए हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा, भाजपा नेता रवींद्र द्विवेदी, विजय किशोर तिवारी, लल्लन मिश्र जामों, अनुभव मिश्रा, करम अली, शिवम शुक्ल, विमलेंद्र शुक्ल, दुर्गा शंकर मिश्र, उमेश सिंह, शिवकिशोर शुक्ल आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन