साड़ी कारोबारी का रिश्तेदारो पर करोड़ो रूपये हड़पने का आरोप, पुलिस नही कर रही सुनवाई

जी पी अवस्थी
कानपुर-शहर के प्रतिष्ठित साड़ी कारोबारी ने अपने रिश्तेदारों पर 10 करोड़ रुपये बेईमानी से हड़पने और पुलिस में शिकायत करने के बाद कोई कार्यवाही न होने का गम्भीर आरोप लगाया।
रविवार को अशोकनगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में साड़ी कारोबारी अम्बुज अग्रवाल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि उनकी पत्नी दीप्ती अग्रवाल, पिता हरि ओम अग्रवाल तथा अन्य 6 रिश्तेदारों ने 10 वर्ष पहले कृष्णा डेवलपर्स के नाम से 6 बीघा जमीन कटरी ख्योरा आजाद नगर में खरीदी थी जिसमे उनकी पत्नी दीप्ती और पिता का 20 प्रतिशत हिस्सा था, जमीन खरीदते समय नंद किशोर अग्रवाल द्वारा सभी हिस्सेदारों को बढ़िया आवास बना कर देने का सपना दिखाया गया था। लेकिन किसी भी हिस्सेदार को कोई आवास नही मिला, और अचानक फरवरी 2020 को कम्पनी के 6 हिस्सेदारों ने आपस मे साठ-गांठ करके पत्नी दीप्ती और पिता हरि ओम अग्रवाल पर जबरन दबाव बनाकर के एमओयू साइन करवा पत्नी और पिता को हरे कृष्णा डेवलपर्स से बेदखल कर दिया और मनमानी तरीके से रिहायशी जमीन को कर्मशियल प्लाटिंग कर बेचने लगे।


अम्बुज अग्रवाल के अनुसार जब उन्होंने पूरे मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू की तो उन्हें उनके रिश्तेदारों से धमकियां मिलने लगी, जिसकी शिकायत उन्होंने में नवाबगंज थाने में की लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की जिससे वो बहुत ही भयभीत है उनके और उनके परिवार के साथ उक्त लोग और उनके दबंग साथी कभी भी बड़ी घटना घटित कर सकते है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन