दिव्यांगजन सशक्तिकरण के निदेशक सत्य प्रकाश पटेल का प्रेम धाम आश्रम में हुआ भाव भीना स्वागत


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।उत्तर प्रदेश सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण के निदेशक सत्य प्रकाश पटेल मसूरी जाते हुए कुछ समय के लिए हरिद्वार रोड पर स्थित प्रेम धाम आश्रम पर पहुंचे ।
उनका स्वागत प्रेम धाम आश्रम के विकलांग बच्चों ने सलामी देकर और बैंड बजा कर किया। इसके बाद निदेशक को फूल भेंट किए। सत्य प्रकाश पटेल ने संपूर्ण प्रेम धाम का निरीक्षण करके प्रेम धाम आश्रम में कार्य करने वाले फादर बीजू और फादर बेनी को इस कार्य करने की बहुत-बहुत बधाइयां दी। उसके बाद बच्चों ने एक रंगारंग प्रोग्राम करके सत्य प्रकाश पटेल का मन मोह लिया। उन्होंने बार-बार बच्चों की तारीफ की। उन्होंने कहा इस कार्य वरना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। मुझे जब भी समय मिलेगा मैं इस आश्रम में आता रहूंगा और सरकार की तरफ से जो भी मदद होगी मैं इस संस्थान को दिलवाकर रहूंगा। उन्होंने कार्य करने वाले सभी लोगों की बहुत बहुत तारीफ की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से और भी जनपदों में यह सेंटर खोले जा रहे हैं। जिससे कोई बच्चा अपने को अपंग ना महसूस कर सके। इस संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों को सरकार की तरफ से टेक्निकल ट्रेनिंग भी दी जाएगी। जिससे वह अपने पैरों पर खड़ा होकर समाज में अपना नाम पैदा कर सकें और उन्हें कोई विकलांग ना कह सके।सरकार की तरफ से उनको नौकरी दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें