एक बार फिर चला हरे भरे पेड़ों पर आरा, वन विभाग की मिलीभगत से इंकार नहीं, नागरिकों ने की कार्रवाई की मांग


भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मुरलीवाला में मुरलीवाला से लड्डूवाला तक बने रामगंगा नदी के तटबंध के आसपास शीशम के बेश कीमती हरे भरे पेड़ों का अवैध रूप से कटान एवं तस्करी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही शिव सेना ग्रामीण जिलाध्यक्ष संजय राणा ने उच्च अधिकारियों से जांच कराने सहित दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि रामगंगा नदी के समीप मुरलीवाला से लड्डूवाला तक बने तटबंध के आसपास शीशम के बेशकीमती हरे भरे पेड़ों का अवैध रूप से कटान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मौके पर शिव सेना ग्रामीण जिलाध्यक्ष संजय राणा पहुंचे जहां उन्होंने उच्च अधिकारियों से फोन पर पेड़ कटने के मामले में जांच कराने सहित दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि पेड़ कटने से पर्यावरण एवं जंगली जीव जंतुओं को भारी हानि हो सकती है तथा साथ ही रामगंगा नदी में आने वाले तेज बहाव के कारण या बरसात में तटबंध का कटाव होने से भविष्य में आस-पास के गांव में बाढ़ जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है। यह वीडियो आज की है इससे पहले भी कई दिनों से लगातार मोटे पेड़ भारी संख्या में कांटे गए, थे लेकिन वन विभाग व राजस्व विभाग को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने उच्च अधिकारियों से कार्यवाही कराने की मांग की है। इस अवसर पर शिवसेना ग्रामीण जिलाध्यक्ष संजय राणा,बलराम राठी,मदन सिंह राणा,बदन सिंह नैन,विनोद नयन,मनवीर यादव, आदर्श,लवली,अतर सिंह,वीरेंद्र कुमार तथा शिवम शर्मा आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले