भास्कर समाचार सेवा
हापुड़। किसी भाई की कलाई सूनी न रहे ‘ के तहत बड़ी संख्या में थाना परिसर में पहुंची छात्राओं ने राखी बांधकर सभी का मुंह मीठा कराया। सिटी कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मियों को रक्षाबंधन से पूर्व छात्राओं द्वारा राखी बांधी गई। रविवार को निजी विद्यालय की छात्राओं ने हापुड़ नगर कोतवाली थानाध्यक्ष रघुराज सिंह व बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता सहित सभी के हाथों में राखी बांधकर मुंह मीठा कराया। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बच्चों को चॉकलेट और थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बच्चों को मिठाई और उपहार भेट किए, वहीं अन्य पुलिसकर्मियों ने आशीर्वाद दिया। देश भर में मनाया जाने वाला भाई बहन का प्रमुख त्यौहार रक्षाबंधन के पूर्व क्षेत्र के विद्यालय की छात्राओं ने कोतवाली नगर में मौजूद पुलिसकर्मियों की कलाई में राखी बांधी। वहीं पुलिसकर्मियों ने राखी बांधने आयीं छात्राएं बहनों को रक्षा का आशीर्वाद भी दिया। सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह व बाबूगढ़ थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि जहां त्यौहारों में सभी पुलिसकर्मियों को अपने अपने क्षेत्र की जनता की सुरक्षा का दायित्व को लेकर अपनी ड्यूटी निभाना पड़ता है। जिसके चलते उन्हें अपने घर में राखी बंधवाने के लिए अवकाश नहीं मिलता है । वहीं इन छात्राओं द्वारा राखी बांधने पर हम सभी की सूनी कलाईयां रक्षा सूत्र से सुसज्जित होने पर अपनी बहनों से दूर होने के बावजूद भी बहन गैरमौजूदगी नहीं महसूस होती है । गौरतलब होकि कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के रिश्ते का अटूट बंधन का प्रतीक माना जाता है । यह रक्षाबंधन का त्यौहार देश भर में बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है ।
खबरें और भी हैं...