
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। जिले में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सर्दी के चलते जिले में आठवीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों की छुट्टी कर दी है।
कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सर्दी के चलते 15 जनवरी तक कक्षा आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। उन्होंने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल सुबह 8:50 से 2:50 बजे के स्थान पर अब सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक खुलेंगे। आदेश का स्कूल संचालकों को पालन करना होगा। उल्लंघन करने पर स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।