कोरोना पाबंदियों में मिली छूट दिल्ली समेत पांच राज्यों में आज से खुल रहे स्‍कूल-कॉलेज

देश में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए राजधानी दिल्ली सहित पांच राज्यों में आज से लगी पाबंदियों में छुट मिलने जा रही है। दिल्‍ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और केरल में लगातार कम होते कोरोना मामलों के बाद 9वीं से 12वीं तक के स्‍कूल खुल रहे हैं।

देश में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए राजधानी दिल्ली सहित पांच राज्यों में आज से लगी पाबंदियों में छुट मिलने जा रही है। दिल्‍ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और केरल में लगातार कम होते कोरोना मामलों के बाद 9वीं से 12वीं तक के स्‍कूल खुल रहे हैं। DDMA की मीटिंग के बाद दिल्ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसौदिया ने पाबंदियों में छूट का ऐलान किया था। राजधानी में बच्चों के स्कूल आने के लिए उनके अभिभावकों की मंजूरी अनिवार्य होगी। साथ ही स्विमिंग पूल के साथ जिम व स्पा सेंटर भी खोले जा रहे हैं। सभी दफ्तर 100 फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे। सिनेमा हॉल व एंटरटेनमेंट पार्कों को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति होगी। अब यदि आप कार में अकेले सफर कर रहे हैं तो आपको मास्क लगाने की अनिवार्यता नहीं है।

बच्चों को अनुमति पत्र से मिलेगा स्कूल में प्रवेश
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार, स्कूलों में आज कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई शुरू होगी। स्कूल पहुंचने के दौरान छात्रों को अपने साथ सहमति पत्र ले जाना होगा। स्कूलों की ओर से अभिभावकों को अनुमति पत्र भेज दिया गया था, जिस पर अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अपनी सहमति देनी होगी। जो छात्र बिना अनुमति पत्र के स्कूल पहुंचेगा उसे स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा।

दोनों डोज वाले टीचर्स को ही पढ़ाने की इजाजत
शिक्षण संस्‍थानों को कक्षाएं संचालित करने के साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा। जिन शिक्षकों के कोरोना वैक्सीन नहीं लगी है उन्हें जॉइन करने की इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा क्लास में कोरोना गाइडलाइन जैसे की मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। वहीं नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के स्कूल 14 फरवरी से खुलेंगे। हालांकि इन कक्षाओं के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही तरह से पढ़ाई के विकल्प होंगे।

जिम और स्पा सेंटर में होगी चहलकदमी
राजधानी में आज स्कूल, कॉलेज के अलावा स्विमिंग पूल के साथ जिम व स्पा सेंटर भी खोले जा रहे हैं। कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए संचालकों ने अपने परिसर में सैनेटाइजेशन करवाने के साथ सैनिटाइजर मशीन की भी व्यवस्था की है। साथ ही जिम और स्पा में प्रवेश से पहले प्रत्येक आंगुतक के शरीर के तापमान की डिजीटल थर्मामीटर से जांच की जाएगी। यदि तापमान सामान्य से अधिक होगा तो उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा। जिम संचालकों का कहना है कि कोशिश रहेगी कि जिन सदस्यों ने टीकाकरण कर लिया है वे ही जिम में प्रवेश करे।

100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे ऑफिस
पहले दिल्ली में दफ्तर में 50 प्रतिशत कर्मचारी आ रहे थे। अब 100 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ दफ्तरों का काम काज किया जा सकेगा। सभी दफ्तरों में भी कोरोना के नियमों का सख्ती के साथ पालन करना अनिवार्य होगा। वहीं, शादी में मैरिज हॉल की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत ही लोग मौजूद रहेंगे। वहीं खुले स्‍थान पर होने वाले आयोजनों में 200 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। धार्मिक स्‍थलों को फिलहाल श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोला गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट