10 फरवरी से खुलेंगे कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल, रखना होगा इन बातो का ध्यान

बहराइच l कोरोना महामारी के चलते बंद विद्यालयों को खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है l जिला प्रशासन के निर्देशों पर लगभग एक साल बाद दोबारा शिक्षण व्यवस्था को पटरी पर लौटाने की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है l सोमवार को विकास खण्ड जरवल और केसरगंज के ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने बैठक बुलाई l जिसमें निजी और परिषदीय विद्यालयों के प्रधाना अध्यापक शामिल हुए l कैसरगंज में बीईओ रमन सिंह और जरवल में अमित श्रीवास्तव ने प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानध्यापकों की बैठक ली l उपस्थित शिक्षकों से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश यादव ने कहा कि 10 फरवरी से उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कक्षा 6 से आठवीं तक कक्षाएं संचालित की जाएंगी l

इसके अलावा एक मार्च से प्राथमिक की कक्षाएं संचालित की जाएंगी l जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परिसर की साफ-सफाई के निर्देश दिए l इसके अलावा अभिभावकों से बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए अनिवार्य रूप से सहमति पत्र भरवाया जाएगा l साथ ही छात्रों को मध्याह्न भोजन की व्यवस्था की तैयारियों के भी निर्देश दिए गये l

बीईओ ने एमडीएम कॉल के लिए सभी शिक्षकों के मोबाइल नम्बर की सूची आईवीआरएस सर्वर पर फीड करवाने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया l साथ ही स्कूल परिसर में किचेन गार्डन, छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय, शुद्ध पेयजल, रनिंग वॉटर, मल्टीपल हैंडवाश, चहारदीवारी के अवशेष कार्यों की विस्तृत बिंदुवार समीक्षा की. इस अवसर पर एआरपी अरविंद शुक्ला, अरविंद शर्मा, महेंद्र चौधरी, कृपा शंकर दुबे, सुनील सोनी, मास्टर रफीक, कमलेश श्रीवास्तव, हरिशंकर पांडेय, मुबारक अली, अनिल सिंह, सौरभ मिश्रा, राजकुमार सोनी, पूनम गुप्ता, मोनिका सिह, इशरत बेगम, सीमा परवीन, आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन