
भास्कर समाचार सेवा
साहिबाबाद।स्कूटी पर सवार बदमाश ने दिलशाद एक्सटेंशन के भगत सिंह चौक से ऑफिस जा रहे एक व्यक्ति का मोबाइल फोन झपट लिया और भोपुरा चौक की ओर भाग गया।इस मामले में पीड़ित ने थाना साहिबाबाद में घटना का शिकायती पत्र रिपोर्ट दर्ज करने के लिए दिया है ।
जानकारी के अनुसार डीएलएफ दिलशाद एक्सटेंशन द्वितीय ए/1 67 जी3 निवासी शिवराज पंवार पुत्र हर सिंह पंवार ऑफिस जाने के लिए घर से निकले थे। जैसे ही वह भगत सिंह चौक पारकर भोपुरा की तरफ जा रहे थे तभी स्कूटी पर पीछे से आए बदमाश ने उनका मोबाइल फोन झपट लिया। पीड़ित ने एक स्कूटी वाले की मदद लेकर बदमाश का पीछा किया लेकिन वह बदमाश भोपुरा की ओर भाग गया और हाथ नहीं आया। पीड़ित ने थाना साहिबाबाद में घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए शिकायती पत्र दिया है।