
भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर ।नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन अब्दुल मन्नान एवं सभी नव निर्वाचित सभासदों को एसडीएम नजीबाबाद विजय वर्धन तोमर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अब्दुल मन्नान ने कहा कि नगर के विकास में कोई भेद भाव नहीं किया जाएगा। शहर में जाति धर्म की खाई को पाटने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किरतपुर की जनता ने उन्हें तीसरी बार चेयरमैन बनाकर जो सम्मान दिया है उसके लिए मैं अपना खून देकर भी उनके सुख दुख में उनके साथ खड़ा मिलूंगा। उन्होंने वायदा किया कि मोहब्बत एवं वफादारी के साथ नगर की आवाम की खिदमत करता रहूंगा। कार्यक्रम का संचालन शब्बन जुनेदी ने किया। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता, साईम राजा, तारिक अली, प्रदीप अग्रवाल, डॉक्टर छतर पाल सिंह, डॉक्टर एम जुनेद, नरेश कालरा, मनोज कुमार डब्बू एवम शोएब ने विचार व्यक्त किए।