
भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। आगामी नगर निकाय चुनाव होने की संभावना को लेकर एसडीएम वासियों ने कोतवाली में संभावित प्रत्याशियों के साथ बैठक कर शासनादेशों से कराया अवगत।
सोमवार को कोतवाली शाहबाद में एसडीएम शाहबाद सुनील कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार पांडे ने नगर पंचायत शाहबाद से संभावित अध्यक्ष प्रत्याशी व सभासद प्रत्याशियों के साथ बैठक कर चुनाव आयोग(नगर निकाय) के दिशा निर्देशों से अवगत कराया वही बिना परमिशन जुलूस, मीटिंग, रैली निकालने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। एसडीएम सुशील कुमार ने बताया कि 10 दिसंबर तक जिले में धारा 144 लगी हुई है पुलिस को शिकायत का मौका ना दें। आज से मतदाता सूची का प्रकाशन हो रहा है उसको देख ले और 1 सप्ताह के अंदर वोट घटने बढ़वाने के लिए फार्म भरना होगा। वही पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार पांडे ने कहा कि बिना परमिशन के जुलूस ,रैली,सभाएं नहीं होंगी आप एसडीएम साहब से परमिशन लीजिए जिसमें सुरक्षा के लिए आपको पुलिस भी मुहैया कराई जाएगी वही कानून हाथ में लिया तो फिर चाहे मंत्री हो सांसद हो या विधायक को कार्यवाही की जाएगी । सभा शुरू होने से पहले कोतवाल शाहबाद अजय कुमार मिश्रा ने संभावित प्रत्याशियों को हिदायत देते हुए कहा की वह सेवा और शासन दोनों करना जानते हैं अगर आप सेवा करवाओ तो सेवा करेंगे ,चाहते हो शासन करवाना है तो शासन करेंगे। जो भी आदेश सरकार का होगा उसका मै पालन करवाऊँगा। अनुशासन में रहकर के चुनाव लड़िये पुलिस आपके साथ है। इस मौके पर संभावित प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत शाहबाद मतलूब अहमद अंसारी , नसीम मलिक राजकुमार गुप्ता, सुमित भटनागर सहित महेश गुप्ता सभासद प्रत्याशी शन्नू खान, अन्नू रावत,गुलाब मसूदी, आदि मौजूद रहे।