उन्नाव: रैन बसेरा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करे एसडीएम और कमिश्रर

उन्नाव । कलक्ट्रेट पन्नालाल सभागार में कमिश्नर लखनऊ मंडल ने राजस्व एवं राहत कार्यों, कानून एवं यातायात व्यवस्था, कर-करेत्तर सहित कोविद तैयारियों तथा आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करी। इसके साथ ही सर्दी के मौसम को देखते हुए रैन बसेरों की सुविधाओं पर नजर रखने के लिए एसडीएमो को रात्रि भ्रमण के निर्देश दिए।

राजस्व विभाग एवं राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए कमिश्नर रोशन जैकब ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि अविवादित वरासत के प्रकरण समय से निस्तारित किये जायें। उन्होने कहा कि शीत कालीन भ्रमण/जन चैपालों के दौरान भूमि सम्बन्धी विवादों का पुलिस एवं प्रशासन की टीम मिलकर निस्तारित कराए। साथ ही पैमाइश एवं हदबरारी के वादों को अनावश्यक रूप से लम्बित न रखा जाए।

सर्दी के मौसम व शीत लहर को देखते हुए रैन बसेरे संचालित करने एवं अलाव नियमित रूप से जलाये जाएं। जरूरतमंद एवं निराश्रित लोगों को मे कम्बल वितरित कराये जाएं। उन्होने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि रात्रि भ्रमण के दौरान शेल्टर होम की व्यवस्थाओं को अवश्य देखें तथा शेल्टर होम में सुरक्षा व चिकित्सा के पर्याप्त इन्तज़ाम किये जाएं। कमिश्नर ने डीएम अपूर्वा दुबे से अभियान चलाकर सरकारी भूमि से अवैध कब्जों को हटवायें तथा शासकीय उपयोग हेतु लैण्ड बैंक तैयार करें। उन्होने निर्देश दिये कि राजस्व/भूमि सम्बन्धी समस्त वादों का निपटारा तय समय सीमा के अन्दर कराया जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें