एसडीएम सहारनपुर में सिटी मजिस्ट्रेट बनने पर सम्मानित 

शहजाद अंसारी
बिजनौर। नजीबाबाद एसडीएम डा. पंकज कुमार को सहारनपुर में सिटी मजिस्ट्रेट बनाये जाने पर मीडियाकर्मियों ने उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
  नजीबाबाद तहसील कार्यालय में आयोजित सादे समारोह में मीडियाकर्मियों एंव फल सब्जी यूनियन के पदाधिकारियों ने एसडीएम डा. पंकज कुमार का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान मीडियाकर्मियों ने एसडीएम डा. पंकज कुमार को सहारनपुर सिटी मजिस्ट्रेट बनाये जाने पर उन्हे शाल ओढ़ाकर एंव प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही डबाकरा हाल तहसीलीय कर्मचारियों एंव स्टाफ ने समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया। एसडीएम ने कहा कि नजीबाबाद में रहकर उन्हें जो सम्मान मिला है उसको वह हमेशा याद रखेंगे। उन्होने नजीबाबाद में तैनाती को अपना सौभाग्य बताते हुए कहा कि यहां से उन्हें प्रमोशन मिला है और वह सिटी मजिस्ट्रेट बनाये गये है। उन्होने कहा कि यहा के लोग अमन पसंद है जिन्होने हमेशा भाईचारे को बढावा दिया है।
बता दें कि नजीबाबाद तैनाती के दौरान एसडीएम के रूप मे डा. पंकज कुमार वर्मा ने कई सराहनीय कार्य कर जनता के बीच अलग पहचान बनायी वहीं उन्होने छात्र छात्राओं के लिए तहसील प्रागंण में पीसीएस की पाठशाला भी चलायी। हाल ही में तहसील को आधुनिक तहसील बनाकर आईएसओ से प्रमाणित कराने का श्रेय भी उन्ही को प्राप्त हुआ। एसडीएम डा. पंकज कुमार के तबादले से क्षेत्रवासियों खासकर छात्र छात्राओं में मायूसी है वहीं कुछ सत्ताधारी लोग खुश हो रहें है।