
भास्कर समाचार सेवा
मुज़फ्फरनगर। बुढाना एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने अभी हाल में ही बुढाना का चार्ज लिया है,तभी से वह लगातार तहसील में सरकारी भूमि पर से अवैध कब्जे हटवा रही है। उपजिलाधिकारी बुढाना मोनालिसा जौहरी से अनीता पत्नी स्व0 मांगेराम नि0- ग्राम उमरपुर शिकारपुर तहसील बुढाना ने लिखित में शिकायत दी कि। उनके ग्राम में चकरोड संख्या 1241 रकवा 0.0400 हैं0 जोकि राजस्व अभिलेखों में चकमार्ग के नाम दर्ज है पर अवैध रूप से फसल बोकर अवैध कब्जा किया हुआ जिस कारण ग्रामवासियों को अपने अपने खेत पर जाने में परेशानी होती है। शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए। उपजिलाधिकारी बुढाना मोनालिसा ने जांच कराई जांच में ग्राम उमरपुर शिकापुर के गाटा संख्या 1241 रकवा 0.0400 है0 पर गेहूं की फसल बोकर अवैध कब्जा किया हुआ था जिसको तत्काल ट्रैक्टर मंगाकर जुतवा दिया और एसडीएम ने चकरोड को कब्जामुक्त करा दिया सभी ग्रामवासियों ने एसडीएम को धन्यवाद दिया कि और कहा कि इस चकरोड पर अवैध कब्जे की वजह से वह बहुत परेशान थे अपने-अपने खेतों पर आने जाने में काफी परेशानी होती थी। क्षेत्र की जनता का कहना है त्वरित कार्यवाही करने वाली एसडीएम पहली बार बुढाना तहसील में आई है जो सभी किसानों की समस्याओं को सुनती है और उनका तत्काल निस्तारण करती है। एसडीएम मोनालिसा जौहरी की निष्पक्ष कार्यशैली की क्षेत्र में जमकर प्रशंसा हो रही है। वही एसडीएम मोनालिसा ने बताया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा यदि कोई सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।