एसडीएम ने होटल पर छापेमारी कर होटल किया सीज

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला क्षेत्र के होटलों में चल रहे अनैतिक कार्यों की शिकायत पर एसडीएम ने पुलिस बल के साथ एक होटल पर छापामार कार्यवाही की।छापामार कार्यवाही के दौरान होटल से दो युवतियों को बरामद किया गया।जिन्हें पूछताछ हेतु थाने भेज कर होटल को सीज कर दिया गया है।
मामला थाना टूण्डला क्षेत्र के हाइवे किनारे स्थित ब्लू स्टार होटल का है।जहां मंगलवार को उपजिलाधिकारी टूण्डला सत्येन्द्र कुमार और नायब तहसीलदार हेमंत कुमार ने पुलिस बल के साथ न्यू ब्लू स्टार होटल पर छापामार कार्रवाई की। उपजिलाधिकारी टूंडला सत्येंद्र कुमार को टूंडला क्षेत्र में बिना लाइसेंस के दर्जनों होटल चलने की व अनैतिक कार्य कराए जाने की सूचना मिल रही थी। जिस पर उप जिलाधिकारी टूंडला ने नायब तहसीलदार और पुलिस प्रशासन को साथ लेकर न्यू ब्लू स्टार होटल में छापामार कार्रवाई की।कार्रवाई के दौरान पुलिस ने होटल से दो युवतियों को बरामद किया जिन्हें टूण्डला थाने भेज दिया गया है।जिसके बाद उप जिलाधिकारी टूंडला के आदेश पर होटल को सीज कर दिया गया है।वहीं प्रशासन पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट