अन्य अधिकारियों कर्मचारियों में हड़कंप
नानपारा/ बहराइच l जिले के तेजतर्रार जिला अधिकारी शंभू कुमार के स्वस्थ होने के बाद अब ट्रेनी आईएएस उप जिलाधिकारी नानपारा सूरज पटेल करोना पॉजिटिव हो गए हैं और वह आवास पर आइसोलेट हैं l एसडीएम के कोरोना पॉजिटिव होने से तहसील नानपारा के अन्य अधिकारी कर्मचारी सकते में आ गए हैं l मालूम हो कि अभी हाल ही में नानपारा पहुंचे आईएएस सूरज पटेल ने नानपारा की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए जी जान से अपनी जिम्मेदारियां संभालते हुए काम को आगे बढ़ाया था राजस्व विभाग का ड्रेस कोड आईडी लागू करने के अलावा विभाग में कई सुधार किए और आगे कर रहे थे परंतु वैश्विक महामारी कोविड-19 के चपेट में आने के बाद फिलहाल नानपारा तहसील का कार्य थोड़ा प्रभावित होगा l तहसील के नायब तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि एसडीएम साहब के पॉजिटिव आने के बाद वह भी अपनी जांच करा रहे हैं क्योंकि उनके संपर्क में रहकर वह अपना काम कर रहे थे नायब तहसीलदार ही नहीं तहसील के सभी अधिकारी कर्मचारी पहने हुए हैं और अपनी अपनी जांच कराने में जुट गए हैं l