
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश सिन्हा ने जनपद के सभी सवित्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से प्रदेश शासन में लंबित मांगों का मांगपत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के पास पंजीकृत डाक से 30 जून तक भिजवाने की अपील की है। प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में जिलाध्यक्ष मुकेश सिन्हा ने कहा कि प्रदेश के माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की नो सूत्रीय मांग लंबे समय से प्रदेश शासन में लंबित है,अनेक बार वार्ता,आश्वासन के बाद भी संबंधित मांगों का शासनादेश जारी नहीं किए गये है। जिससे प्रदेश के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में आक्रोश है, प्रदेश संगठन के आवाह्न पर पूरे प्रदेश के सवित्त माध्यमिक विद्यालयों से शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पंजीकृत डाक से प्रेषित किए जा रहे हैं। उन्होंने जनपद के 73 एडेड माध्यमिक विद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से तीस जून तक अपने विद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से सामूहिक हस्ताक्षर कराकर मांग पत्र भिजवाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षक पद पर पदोन्नति,अवकाश नकदीकरण, चिकित्सा सुविधा, प्रबंध समिति में भागेदारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की पदोन्नति पर कम्प्यूटर योग्यता की बाध्यता हटाने, पदोन्नति में 22 भी का लाभ,पाली बार बोर्ड परीक्षा पाराश्रमिक,वेतन विसंगति दूर करने, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति पर लगी रोक हटाने आदि की मांग करता आ रहा है लेकिन लंबे समय से लंबित मांगों का शासनादेश जारी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया इन मांगों को लेकर 22 जुलाई को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन साहू रूप से डीआईओएस को दिया जाएगा। उन्होंने जनपद के सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से संगठन के आंदोलन में समर्पित सहयोग करने की अपील की है।