
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष से सुरक्षाकर्मियों की हुई तीखी नोकझोंक
भास्कर समाचार सेवा
वृंदावन । विश्व प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के निजी सुरक्षागार्ड एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार निजी सुरक्षा कर्मी भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी से भिड़ गए। गुस्साए भाकियू कार्यकर्ताओं ने बांकेबिहारी पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। कोतवाली परिसर में भी जमकर नारेबाजी करते हुए सुरक्षा कर्मी की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस द्वारा दो सुरक्षा कर्मियों को हिरासत में लेने के बाद मामला शांत हो सका। बताया जाता है कि बुधवार की शाम आगरा भाकियू के जिलाध्यक्ष राजवीर लवानियां बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। गेट नंबर पांच पर प्रवेश को लेकर भाकियू नेता का सुरक्षा कर्मियों से विवाद हो गया। भाकियू नेता का आरोप है, कि उक्त गेट से सुविधा शुल्क लेकर श्रद्धालुओं को प्रवेश कराया जा रहा था। जब उन्होंने प्रवेश करना चाहा, तो सुरक्षा कर्मी अभद्रता करने लगे। वाद विवाद बढ़ने पर भाकियू कार्यकर्ता मंदिर पहुंच गए और सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। इसके बाद कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की। वही इस वाक्ये के बाद पुलिस ने दो सुरक्षा कर्मियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच के रही है। वृंदावन कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो सुरक्षाकर्मियों को हिरासत में ले लिया गया है। वही मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।