बाग में अजगर देख ग्रामीणो में मची भगदड़

कई दिनो से कंजड़वा गांव के आसपास डेरा जमाये था अजगर

वन रेंज चकिया की वनटीम ने मौके पर पहुंच अजगर को पकड़ा

चित्र परिचय : 004- अजगर को पकड़कर बोरे में डालते वन रेंज चकिया की वनटीम

मिहींपुरवा/बहराइच l बहराइच वन्य जीव प्रभाग अंर्तगत चकिया रेंज के कंजड़वा गांव में पिछले कुछ दिनो से आतंक का पर्याय बने हुये अजगर को वनटीम ने पकड़ जंगल में छोड़ दिया।
मंगलवार को थाना मोतीपुर के कंजड़वा निवासी मोहम्मद खान अपने खेत गये हुये थे जब वह अपने बाग में पहुंचे तो वहां विशालकाय अजगर सांप देख भयभीत हो गये। अजगर को देख बाग में मौजूद अन्य लोग तत्काल बाग से भाग लिये।
ग्रामीणो ने बाग में अजगर देखे जाने की सूचना चकिया वन रेंज कार्यालय को दी।
सूचना मिलते ही क्षेत्रीय वन अधिकारी चकिया राम विलास सिंह व वन दरोगा प्रदीप कुमार ने वनटीम के साथ मौके पर पहुंच अजगर को पकड़ लिया। वनटीम ने अजगर को घने जंगल में  सुरक्षित छोड़ दिया।
ग्राम प्रधान कंजड़वा असगर खान, अतहर खान उर्फ गुड्डू, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अब्दुल मजीद खां आदि ग्रामीणो ने बताया कि पिछले कई दिनो से यह अजगर हमारे गांव में लगातार आकर कई मुर्गियों, बतखो व बकरियो को अपना निवाला बना चुका है जिससे गांव के लोग काफी दहशत में आ गये थे। इस बाबत ग्रामीणो ने वन विभाग को सूचना भी दी थी। वन विभाग की ओर से अजगर को पकड़ने के बाद हम लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें