
भास्कर समाचार सेवा
साहिबाबाद। थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र के दिलशाद एक्सटेंशन द्वितीय में एक घर में चोरी के इरादे से घुसे युवक को महिला ने शोर मचाकर पड़ोसियों की मदद से दबोच लिया। बाद में चोर को पुलिस को सौंप दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती रीना पत्नी रामकिशोर डीएलएफ दिलशाद एक्सटेंशन सेकंड में रहती हैं।मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे वह घर में अकेली थीं।उनका घर का मेन गेट खुला हुआ था। तभी उनके घर में एक युवक स्कूल बैग कंधे पर टांगे हुए चोरी करने के इरादे से घर में घुस आया। महिला ने हिम्मत करके शोर मचाया।आसपास के लोगों ने युवक को मौके पर पकड़ लिया गया। उसने अपना नाम आसिफ पुत्र शकील उम्र भी 24 साल निवासी 3541 पृथ्वीराज चौहान पार्क के पास छावड़ा कॉलोनी थाना शालीमार गार्डन बताया है। उसके बैग में तलाशी से एक खतरनाक एक चाकू, एक मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड व तीन सौ रुपये मिले हैं। युवक को थाना शालीमार गार्डन पुलिस को सौंप दिया गया है। थाना निरीक्षक रवि शंकर पांडे ने बताया कि एक जनता के द्वारा एक युवक पकड़ा गया है जिसकी पहचान आसिफ के रूप में हुई है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।