
भास्कर समाचार सेवा
बुलंदशहर में पुलिस से घिरा लुटेरा नाजिम रेलवे ओवर ब्रिज से कूद पड़ा जिससे नाजिम की मौके पर मौत हो गयी अन्य 10 लुटेरे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए।
एसएसपी श्लोक कुमार सिंह के प्रेस वार्ता करते हुए पत्रकारों से बताया कि पुलिस ने हापुड़ से बिजली का तार लूटकर भाग रहे लुटेरों को बुलंदशहर में मऊखेड़ा ओवर ब्रिज पर घेरा लिया। पुलिस से खुद को घिरा देखकर लुटेरा नाजिम पुल से कूद पड़ा जिससे उसकी मौत हो गयी। गिरफ्तार लुटेरे और मृतक का डी -27 गैंग से ताल्लुक है। मृतक लुटेरे नाजिम पर हत्या रेप और लूट के 14 मुकदमें दर्ज हैं ।

एसएसपी श्लोक कुमार सिंह ने बताया कि मृतक लुटेरे नाजिम के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज पैनल की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है । डी -27 गैंग के सदस्यों ने बुलंदशहर के जहांगीराबाद में भी तार लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से 10 क्विंटल तार 30 हज़ार कैश सेंटरों कार बुलेट और पिकअप बरामद किया है । इस दौरान एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी एएसपी अनुकृति शर्मा भी मौजूद रहे।