अवैध खनन करने वाले 5 वाहनों को पकड़कर किया सीज

भास्कर समाचार सेवा
टाण्डा/रामपुर। कोतवाली क्षेत्र के दढ़ियाल चेक पोस्ट व चौराहों पर वाहनों की चेकिंग कर अवैध खनन के पांच वाहनो को पकड़ लिया गया। जिसमें दो डंपर, दो ट्रेक्टर ट्राली तथा एक जेसीबी मशीन शामिल हैं।
सभी वाहनों को त्रिवेणी शुगर मिल में खड़ा करा दिया गया है।
जिला अधिकारी द्वारा अवैध खनन व परिवहन पर अंकुश लगाए जाने के अंतर्गत तहसील के दढ़ियाल चौराहा चेक पोस्ट, लालपुर कला चेक पोस्ट पर तैनात राजस्व व पुलिस की टीम द्वारा लगातार अवैध खनन परिवहन रोके जाने को मुस्तैदी से तैनात रहते हुए पांच वाहन पकड़े गए। जिनमें एक जेसीबी दो ट्रैक्टर ट्रॉली दो डंपर को पकड़कर सीलिंग की कार्रवाई करते हुए त्रिवेणी शुगर मिल में खड़ा कर पुलिस अभिरक्षा में दे दिया गया। अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई से अवैध खनन धंदेबाजों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन की लगतार सख्ती के बावजूद न तो अवैध खनन रुक रहा है। और न ही ओवरलोडिंग रुक रही है।
टीम में उप जिलाधिकारी राजेश कुमार, नायब तहसीलदार आनंद प्रभा राय, राजस्व निरीक्षक सैदनगर करन सिंह, राजस्व निरीक्षक दढ़ियाल जयपाल सिंह तथा टीम में अन्य राजस्व कर्मी व पुलिस कर्मी शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें