दहाड़े मीट व्यापारी के घर डकैती की घटना से सनसनी, पुलिस में हडकंप

शहजाद अंसारी
बिजनौर। दिन दहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने मुर्गा मीट व्यापारी के घर में घुसकर हथियारों के बल पर परिजनों को बंधक बनाते हुए डकैती की घटना को अंजाम दे डाला। बदमाश परिजनों के हाथ पैर बांधकर उन्हें कमरे में बंद कर लाखों की नगदी सोने के आभूषण लेकर फरार हो गये। सूचना से नगर में सनसनी व पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी।
जानकारी के अनुसार
थाना नजीबाबाद के मौहल्ला मुगलूशाह अजमल खां मार्ग निवासी अहसान घर से कुछ ही दूरी पर मुर्गा मीट की दुकान करता है। शनिवार की सुबह लगभग पौने 10 बजे आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश घर में घुस आये और परिजनों को गन प्वाइंट पर ले लिया। बदमाशों ने परिजनों के हाथ पैर बांध दिये और पत्नि ताहिरा से सैफ अलमारी की चाबी ली। बदमाशों ने घर में रखी लाखों रूपये की नगदी, सोने के आभूषण कब्जे में ले लिये। इतना ही नहीं नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी की पत्नि से कानों के कुंडल, सोने का हार, लड़की के गले से सोने की चौन भी खींच ली। बदमाशों ने अहसान के भाई की शादी के आभूषण भी लूट लिये और घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। बदमाशों के फरार होने के बाद परिजनों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
परिजनों के मुताबिक पांच बदमाश घर में यह कहकर आये थे कि पुलिस हमारे पीछे लगी है हमें छुपा दो जिसमें से चार बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा ढक रखा था जबकि एक बदमाश का चेहरा खुला था। बदमाशों के पास तमंचे व चाकू मौजूद थे। दिन दहाडे डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। थाना प्रभारी संजय कुमार पांचाल, उपनिरीक्षक संजय सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जिसमें बदमाश बाइक के पास खड़े नजर आये और घटना को अंजाम देने के बाद घनी आबादी के बीच से बड़ी आसानी से निकल गये। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में चौकिंग अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।