
– गांव जलालपुर में गरीबों को वितरित किये कम्बल
भोगांव/मैनपुरी- पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह ने कहा है कि गरीबो की सेवा करना ही सबसे पुनीत कार्य है लोगों को गरीबांे की सेवा करने के लिये आगे आना चाहिये तभी समाज का विकास सम्भव है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर के समीपवर्ती ग्राम जलालपुर मंे समाजसेवी शिवप्रताप सिंह के संयोजकत्व में गरीबों को निःशुल्क कम्बल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि शासन प्रशासन गरीबांे के लिये कल्याणकारी योजनायें संचालित की हंै किन्तू उन योजनाआंे का लाभ जानकारी केे अभाव में लोगों को काफी देर से मिल पाता है। इस लिये समाज सेवियों द्वारा गरीबांे की सेवा करने का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होने समाज सेवियांे से आबाहन करते हुये कहा है कि इस भीषण सर्दी मंे गरीबों का सहयोग करें ताकि गरीबों को राहत महसूस हो सके।
पूर्व मंे पुलिस क्षेत्राधिकारी के अलावा अर्पित चतुर्वेदी ने 145 गरीबों एंव असहाय लोगांे को कम्बल वितरित किये। कार्यक्रम आयोजक शिवप्रताप सिंह, मुकेश कुमार, ओम मिश्रा, गंगाराम शाक्य, पूर्णा पाठक, श्वेता पाठक, कन्हैया लाल, रामप्रताप ने मुख्य अतिथि एंव अर्पित चतुर्वेदी का माल्यार्पण कर एंव शाल उड़ाकर सम्मानित किया।