
पुण्य के कार्य में सभी की सहभागिता जरूरी: सीओ
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। पांचवे विशाल कावर्ती सेवा शिविर का शुभारंभ उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी नजीबाबाद विजय वर्धन तोमर ने कहा कि सनातन धर्म में सावन माह का अत्यधिक महत्व है। इस मौसम में अनेक परेशानियों को उठाकर शिवभक्त सैकड़ों किलोमीटर दूर से हरिद्वार आकर वहां से जल लाते हैं। मार्ग में उनके खानपान, विश्राम की व्यवस्था करना अत्यंत पुण्य का कार्य है।
क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि कांवरियों की सेवा के लिए आयोजित शिविर में सभी को सहभागिता करनी चाहिए। उन्होंने कांवरियों से भी अपील की कि वह शांतिपूर्ण तरीके से, पूर्ण श्रद्धा के भक्ति के साथ अपने कार्य को अंजाम दें।
दोयज वाली श्री महाकाली मंदिर बिजौरी तिराहे पर एक पांचवें विशाल श्री महादेव कांवड़ शिविर का आयोजन हुआ। एसडीएम और क्षेत्राधिकारी द्वारा कांवड़ियों की सेवा कर एक अनुकरणीय मिसाल पेश की गई। उन्होंने कांवड़ शिविर, विशाल भंडारे के आयोजक लाला विवेक कुमार अग्रवाल को ऐसे आयोजन करने पर बधाई दी।
इस दौरान लाला विवेक कुमार अग्रवाल, महेंद्र कुमार वेदी ,यश अग्रवाल, सुरेश कुमार ,तारू कुमार ,दीपक खुराना ,अनिल सलूजा, मोनू सरदार (ड्राइवर) आदि के द्वारा मुख्य अतिथि एसडीएम और क्षेत्राधिकारी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर लाला विवेक कुमार अग्रवाल के द्वारा मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र पहनाकर, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथियो ने कहा कि अन्य लोगों को भी विवेक कुमार अग्रवाल थे प्रेरणा लेकर इस प्रकार के आयोजन करने चाहिए। रे घाघरा ने बताया कि यह विशाल कावड़ शिविर 12 जुलाई तक 24 घंटे चलेगा। यहां पर भोले के भक्तों की सुविधा के लिए हर प्रकार का इंतजाम किया गया है।