सेवा भारती व डाक विभाग ने लगाया निशुल्क आधार कार्ड शिविर, पहले दिन पहुंचे 100 लोग

-तीन दिन चलेगा शिविर

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती व भारत सरकार के डाक विभाग लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में नागरिकों की आधार कार्ड में आ रही कठिनाइयों का निराकरण करने हेतु नये कार्ड, उनमें परिवर्तन व संशोधन करने सम्बन्धी शिविर का आयोजन किया गया।
वरिष्ठ डाक अधीक्षक आलोक ओझा के निर्देशन में सेवा भारती के उत्तर भाग के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता मे चेतना संस्थान सेक्टर सी अलीगंज में क्षेत्र के शिविर का उद्घाटन राज्य के राहत आयुक्त व वित्त सचिव संजय गोयल (राहत आयुक्त व वित्त सचिव ) ने किया।

उन्होंने सेवा भारती के इस प्रयास की प्रशंसा की। इस मौके पर, केजीएमयू के सीएमएस डॉ एस एन शंखवार, पलमोनरी के विभागाध्यक्ष डॉ वेद प्रकाश, दंत विभागाध्यक्ष डॉ पूरन चन्द की भी उपस्थिति रही। इस अवसर पर प्रान्त शिक्षा आयाम प्रमुख ओम प्रकाश पाण्डेय, विभाग संगठन मंत्री
दिनेश जी, जय प्रकाश, विकास, पंकज राय, त्रियुगी नाथ व स्वास्थ्य आयाम के आनंद पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
यह निशुल्क शिविर आज 2 से 4 दिसम्बर तक चलेगा । आज पहले दिन 100 व्यक्तियों का आधार कार्ड सम्बन्धी कार्य सम्पन्न हुआ