लूट, डकैती जैसै जघन्य अपराध मामले में सात अभियुक्तों को मिला सात सात वर्ष का कारावास

भास्कर समाचार सेवा फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद पर पंजीकृत लूट, डकैती जैसै जघन्य अपराध मामले में सात अभियुक्तों को मिला सात सात वर्ष का कारावास।

डीएम रवि रंजन एवं एसएसपी आषीष तिवारी के संयुक्त निर्देशन में मॉनिटरिंग
सेल द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुये ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर थाना
शिकोहाबाद पर पंजीकृत लूट, डकैती जैसै जघन्य अपराध मामले में अभियुक्त फोबिन, यूनिस, तौकीर पुत्रगण दूल्हे, शेरखान पुत्र हसमद, मनीष पुत्र सैनदीप, डैनी पुत्र नन्है समस्त निवासीगण डमऊरा थाना जैतीपुर जिला शाहजहाँपुर, शाजिद पुत्र हामिद निवासी कादर चैक जनपद बदायूँ को एएसजे -6 द्वारा दोषी पाते हुए 07-07 वर्ष के कारावास व 10-10 हजार रुपये जुर्माना।से दण्डित किया गया है । अभियुक्तों द्वारा संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक एवं भौतिक लाभ प्राप्त करने हेतु लूट, डकैती जैसै जघन्य अपराध किए गये हैं।