डेढ़ करोड़ से सुधरेंगे सेक्टरों के सीवरेज सिस्टम

भास्कर समाचार सेवा

रोहतक।हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर 2, 3, 4, एक्सटेंशन 4 और 5 में सीवरेज सिस्टम को ओर बेहतर बनाने के लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपए की राशि सरकार द्वारा जारी की गई है। सरकार द्वारा पत्र आने के बाद पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने बताया कि सेक्टरों में सीवरेज की व्यवस्था को लेकर एसोसिएशन के लोगों ने उनसे मुलाकात की थी। वही, सेक्टरों में कार्यक्रमों के दौरान भी लोगों ने सीवरेज की समस्या से अवगत करवाया था। इस बारे में प्रदेश सरकार के आलाअधिकारियों से बातचीत की थी और उन्होंने आवश्यकता के मुताबिक करीब डेढ़ करोड़ रुपए की राशि जारी की है। अब इस राशि की मदद से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी व इंजीनियर जहां-जहां सीवरेज व्यवस्था खराब है, उसे दुरुस्त करवा सकेंगे। इससे पहले भी बरसाती पानी की निकासी का मामला संज्ञान में आया था। तब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा करके मुख्य रोड पर व्यवस्था करवाई थी। भविष्य में भी सेक्टर्स के लोग जो भी मांग रखेंगे, उसे पूरा करवाने में सहयोग किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन