एसजीआई भारत में यूएल ट्यूबिंग पेश करने वाली पहली कंपनी होगी

भास्कर समाचार सेवा

ग्रेटर नोएडा। वायरिंग उत्पादों की श्री गोपाल इंडस्ट्रीज ने दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रिकल एवं संबद्ध इलेक्ट्रॉनिक्स शो और ट्रांसमिशन एवं वितरण प्रदर्शनी ‘एलेकरामा’ के 15वें संस्करण में नॉन-हीट श्रिंकेबल पीवीसी ट्यूबिंग को प्रदर्शित किया। यह प्रदर्शनी 18 से 22 फरवरी 2023 के बीच ग्रेटर नोएडा, एनसीआर में इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित की गई थी। श्री गोपाल इंडस्ट्रीज यूएल ट्यूबिंग को भारत लाने वाली पहली कंपनी है और यह प्लेटफॉर्म उनके लिए एक शानदार शुरुआत साबित होगा । एसजीआई समय पर और प्रतिस्पर्धी कीमतों पर अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पाद पेश कर उत्पाद नवाचार की रणनीति पर जोर दे रही है।

एसजीआई के सह-संस्थापक संजय मित्तल का कहना है, इस एक्सपो ने हमें अपने सभी डीलरों, ग्राहकों और हमारे उत्पादों के उपयोगकर्ताओं से जुड़ने का अवसर प्रदान किया है। इस एक्सपों के जरिये हमने पिछले 13 साल से अपने ब्रांड के लिए मजबूत संभावनाएं भी तलाशी हैं, क्योंकि हमने 2010 से एलेकरामा के सभी संस्करणों में हिस्सा लिया।

एसजीआई एक बेहद स्वीकृत और प्रख्यात कॉरपोरेट ग्राहकों तथा सरकारी विभागों के लिए भरोसेमंद ब्रांड साबित हुआ है। इसके नॉन-हीट श्रिंकेबल पीवीसी ट्यूब्स और एफएलआरवाई- केबल जैसे उत्पाद एलेकरामा प्रदर्शनी में छाए रहे। खास सीसा – मुक्त पीवीसी कम्पाउंड से निर्मित कंपनी के पीवीसी ट्यूबिंग को यूएल द्वारा मान्यता दी गई है और ये विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, ऑटोमोबाइल उपकरणों, और गैजेटों के लिए उपयुक्त हैं। एसजीआई द्वारा निर्मित एफएलआरवाई- सी केबल न्यूनतम नुकसान और अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। आकर्षक हीट रेसिस्टेंट इंस्यूलेशन और हाई एब्रेसन – रेसिस्टेंट इंस्यूलोन के साथ निर्मित इन एफएलआरवाई- सी केबल का इस्तेमाल ऐसे ऑटोमोबाइल में वायरिंग हार्नेस के लिए किया जाता है, जो पावर कंट्रोल सिग्नल, और डेटा कम्युनिकेशन तथा सेफ्टी सिस्टम की पेशकश करते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें