शाहजहांपुर : निर्दलीय प्रत्याशी राखी वर्मा की अपील, एक बार दें पुनः मौका बदलकर रख दूंगी नगर की तस्वीर

शाहजहांपुर की चर्चित आर्दश नगर पंचायत अल्हागंज का चुनाव आए दिन दिलचस्प होता जा रहा है। वैसे तो एक बार और चुनाव बहुत ही रोचक हुआ था जब पूर्व चेयरमैन सगीर अहमद और बीजेपी के महामंत्री अनिल गुप्ता के बीच मुकाबला हुआ था। उस समय सगीर अहमद को सपा से शरदवीर सिंह ने चुनावी मैदान में उतारा था और बीजेपी से अनिल गुप्ता ने जबरदस्त टक्कर दी थी। परिणाम स्वरूप सगीर अहमद ने विजय श्री का परचम लहराते हुए पहली बार भूतपूर्व चेयरमैन प्रयाग नारायण गुप्ता के घर से चेयरमैनी की सीट छीनी थी ।

उक्त चुनाव में अनिल गुप्ता को हार का सामना करना पड़ा था। लगभग वैसा ही पेंचीदा चुनाव इस बार भी अल्हागंज नगर पंचायत का होता नजर आ रहा है । फर्क इतना है कि पहले मुकाबला सपा के बीच था इस बार मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी शिवानी वर्मा व निर्दलीय प्रत्याशी राखी राजेश वर्मा और बीएसपी प्रत्याशी साबिया अहसान मोहम्मद के बीच होता नजर आ रहा है। वहीं बीएसपी प्रत्याशी की मुस्लिम समुदाय पर भारी पकड़ होने के साथ साथ पारिवारिक बिरादरी के करीब 3200 वोट होने के कारण सपा को भारी नुकसान होता दिख रहा है। वहीं सामाजवादी पार्टी की प्रत्याशी स्नेहा गुप्ता के प्रमुख मुस्लिम समुदाय के वोट बैंक पर बीएसपी सेंध मारी करती नजर आ रही हैं। इन सभी समीकरणों को देखते हुए सपा पर बीएसपी प्रत्याशी साबिया अहसान मोहम्मद भारी पड़ती दिख रही हैं।

“”घर घर जाकर आमजनता से वोट के लिए अपील कर रहीं राखी वर्मा “”

शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी राखी वर्मा और उनके पति राजेश वर्मा चेयरमैन ने नगर पंचायत क्षेत्र में आमजनता से वोट सपोर्ट का आशीर्वाद मांगा है। इस दौरान उनके समर्थन में नगर के काफी मतदाता खुलकर आने लगे हैं। राजेश वर्मा द्वारा निकाली गई रैली ने अन्य प्रत्याशियों की चिंता बढ़ा दी है। राखी वर्मा को हर वर्ग से अपार जनसमर्थन मिलने लगा है ।

“”दैनिक भास्कर की अल्हागंज टीम ने किया सर्वेक्षण””

अल्हागंज टीम द्वारा किए गए नगर पंचायत के सर्वे के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी राखी वर्मा एक मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही हैं। वहीं बीजेपी और बीएसपी भी पीछे नहीं है । मामला त्रिकोणीय कहा जा सकता है। लेकिन निवर्तमान चेयरमैन राजेश वर्मा की स्वच्छ छवि भी अन्य प्रत्याशियों पर भारी पड़ती नजर आ रही है। आम जनता से पूछे गए सवालों के जवाब में साफ जाहिर होता है कि राजेश वर्मा ने किसी के साथ गलत व्यवहार नहीं किया। जिसका उन्हें फायदा मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार राखी वर्मा का चुनाव बहुत मजबूत स्थिति में है । जनता का कहना है कि हमेशा वह प्रत्याशी चुनना चाहिए जिसको मिलने में कोई दिक्कत ना हो।

एक समान भाव से कार्य करे । लोकप्रियता इतनी बढ़ती दिख रही है कि राखी वर्मा व उनके पति चेयरमैन राजेश वर्मा जिधर वोट मांगने के लिए नगर में जाते हैं, उधर उनके समर्थकों और नगर के मतदाताओं का हुजूम उनके साथ उमड़ पड़ता है। सुबह हो या शाम समर्थक प्रत्याशी राखी वर्मा और उनके पति राजेश वर्मा नगर में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर मतदाताओं से वोट रूपी आशीर्वाद मांग रहे हैं। जिससे विपक्षी पार्टी प्रत्याशियों के हौसले पस्त हो रहे हैं। नगर के लोगों का कहना है कि निर्दलीय प्रत्याशी राखी वर्मा की बढ़ती लोकप्रियता और मिल रहे अपार जन समर्थन की वजह लोगो हौसले पस्त हो गये है।

हमेशा जनहित में कार्य करने वाले राजेश वर्मा के लिए जनता का समर्थन उनके साथ है और अल्हागंज नगर की जनता उनके चुनाव निशान जीप पर मोहर लगाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर नगर का चेयरमैन बनाएगी। उनके द्वारा बगैर भेदभाव से किये गये विकास की चर्चाऐ उन्हेेंं मजबूूत बना रही है। निर्दलीय प्रत्याशी राखी वर्मा ने सभी प्रत्याशियों की चिंता बढ़ा दी है । निर्दलीय प्रत्याशी राखी वर्मा ने जनता से अपील की है कि 11 मई को होने वाले मतदान में जीप के सामने मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाएं राखी वर्मा ने कहा की जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है मेरी जीत निश्चित है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें