शाहजहाँपुर : चेयरमैन के साले का हत्यारोपी गिरफ्तार

शाहजहाँपुर में जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में 21 तारीख दिन बुधवार की रात को अध्यक्ष नगर पालिका जलालाबाद शकील अहमद खां के भाई ने उनके साले की हत्या कर दी थी । जलालाबाद पुलिस ने शनिवार सुबह हत्या का आरोपी कामिल अहमद को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 01 रायफल  315 बोर , 01 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद की गई है।

थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में बुधवार की रात करीब 10:00 बजे शौकत अली के यहां चौथी का कार्यक्रम चल रहा था कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका जलालाबाद चेयरमैन के भाई कामिल ने चेयरमैन के साले मुंबई निवासी निहाल की राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी थी जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। और आरोपी मौके से फरार हो गया था पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे पर विधि कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया हैं।

जानकारी के अनुसार 22.फरवरी को समय करीब 02.बजे थाना स्थानीय पर वादिनी श्रीमती रूखसार पत्नी निहाल निवासी बदलूपुरा निगारी स्ट्रीट गुलाब मंजिल फोर्थ मंजिल मदनपुरा वार्ड खल्ला मुम्बई ने अपने पति निहाल पुत्र अनवर खां निवासी बदलूपुरा निगारी स्ट्रीट गुलाब मंजिल फोर्थ मंजिल मदनपुरा वार्ड खल्ला मुम्बई की प्रतिपक्षी कामिल अहमद खां पुत्र शमीम खां निवासी मो0 युसुफजई कस्बा व थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर द्वारा अपने लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर हत्या कर देने  के सम्बन्ध मे थाना मुकदमा पंजीकृत कराया था।जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक जलालाबाद द्वारा की जा रही  है।

इस घटना को अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा गम्भीरता से लेते हुए नामित अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।, जिसके  अनुपालन  हरपाल सिह बालियान प्रभारी निरीक्षक जलालाबाद के कुशल नेतृत्व में गठित टीम उप निरीक्षक महेश कुमार हमराही  सुमित कुमार द्वारा आज  अभियुक्त कामिल अहमद खां पुत्र शमीम खां निवासी मो0 युसुफजई कस्बा व थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर को उसके भट्टे सलेमपुर से समय करीब 08.10 बजे घटना मे प्रयुक्त 01 लाईसेन्सी रायफल 315 बोर , 01 खोखा कारतूस मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के  साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त  के विरुद्ध  विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 

पूछताछ में अभियुक्त कामिल अहमद खां ने बताया कि 04-05 वर्ष पूर्व मेरी भतीजी को निहाल अशरफ खां व उसका भाई कमाल  भगाकर ले गये थे। किन्तु मेरे घर वालों ने कोई मुकदमा कायम नही होने दिया था। हमारी बडी बेइज्जती हुई थी।  अब मेरे भाई शकील खां चैयर मैन के लडके रज्जाक की  दिनांक 17 फरवरी को शादी थी ,  21.फरवरी को चौथी की रस्म थी। इस पूरे समारोह में हम भाइयों की कोई इज्जत नही थी। यहा पर भी निहाल व उसके परिजन ही हावी थे ।  मुझे बहुत की बेइज्जती महसूस हो रही थी , जिस कारण मैने अपनी लाईसेन्सी रायफल से निहाल को गोली मार दी थी और मौके से मैं भाग गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें