शाहजहांपुर : उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

मिर्जापुर /शाहजहांपुर । उप जिलाधिकारी कलान दुर्गेश यादव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ । समाधान दिवस में कुल 22 शिकायतें आई जिसमें 1 का मौके पर निस्तारण हुआ। ग्राम पंचायत सैदापुर के ग्रामीणों ने गायों की समस्या को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 22 शिकायतकर्ता मौके पर पहुंचे जिसमें एक राजस्व की शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया । संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची 22 शिकायतों में दो शिकायतें राजस्व की थी और कुछ पुलिस की और कुछ विकास से संबंधित थी। जिसमें से एक राजस्व की शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया बाकी शिकायतें संबंधित विभाग को सौंप दी गई।

छुट्टा गोवंश के समाधान के लिए किसानों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

तहसील समाधान दिवस में ग्राम पंचायत सैदापुर के लगभग 2 दर्जन ग्रामीणों ने गायों की समस्या को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया । ग्रामीणों का कहना है कि छुट्टा गोवंश के आतंक से अपनी फसल की रात दिन रखवाली करने के बाद भी फसल को बचाना मुश्किल पड़ रहा है। हाड़ कपाने वाली सर्दी में हम खुले आसमान के नीचे रात – रात भर जाग कर अपनी फसलों की रखवाली करते हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत सैदापुर, रामपुरा तालुके बारा विकासखंड कलान में लगभग 500 बीगह बंजर भूमि पड़ी है खाली पड़ी भूमि में गौशाला का निर्माण हो जाए तो किसानों को छुट्टा गोवंश के आतंक से निजात मिल जाए। और वह चैन की जिंदगी जी सकें। ज्ञापन देने वालों में सूरजपाल, सुरेंद्र सिह ,आशीष, शेर सिंह, धर्मपाल, रतनपाल, देवेंद्र आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें