शाहजहांपुर: जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं यातायात को सुगम बनाने पर विशेष बल दिया गया। जिलाधिकारी ने दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र तथा ब्लैक स्पॉट के चिन्हीकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र व ब्लैक स्पॉट पर साइनेज बोर्ड, रिफ्लेक्टर, संकेतक तथा लाइट आदि लगवाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
“यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर हो सख्त कार्यवाहीः डीएम”
जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत बच्चे लाने-जे जाने हेतु जाली लगे ई-रिक्शा का ही प्रयोग करने, हाईवे पर ई-रिक्शा का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित करते हुये हाईवे पर संचालित ई-रिक्शा पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा ई-रिक्शा के संचालन हेतु निर्धारित रोड मैप/रूट पर कलर कोडिंग की कार्यवाही कर तत्काल लागू करने हेतु निर्देशित किया।
पुलिस विभाग एवं मार्ग निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया गया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुये जनपद के मुख्य मार्गों पर दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों को चिन्हित कर सुधार कार्य कराये जाये तथा नगर में मुख्य चौराहो पर लगे सभी आई०टी०एम०एस० चालू करने एवं आई०टी०एम०एस० से बिला हेल्मेट वाले दो पहिया वाहनों पर शतप्रतिशत चालान करने के निर्देश दिये। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि स्कूल वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करते समय वाहनों में कैमरा तथा कैमरे की रिकॉर्डिंग की जांच अनिवार्य की जाये।
उन्होंने कहा कि गत माह में हुई सड़क दुर्घटनाओं पर जांच की जाए तथा सभी की मैपिंग की जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गर्रा नदी पर निर्माणाधीन पुल का कार्य तेजी से कराया जाए तथा वहां पर संकेतक, रिफ्लेक्टर लगाए जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को विद्यालयों में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति अभिभावकों को जागरुक के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि दो पहिया वाहन पर हेलमेट एवं चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वाले तथा ओवर लोडेड वाहनों का चालान किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात नियम का कडा़ई से अनुपालन सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, एआरटीओ, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, सहित समिति के सदस्य व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।