शाहजहांपुर: डीेएम ने की ‘‘जिला सड़क सुरक्षा समिति” की बैठक

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में ‘‘जिला सड़क सुरक्षा समिति‘‘ की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं यातायात को सुगम बनाने पर बल दिया गया। हरदोई बाईपास मोड़ के आस-पास अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को अतिक्रमण हटाये जाने हेतु निर्देशित किया। सुरक्षा के दृष्टिगत चीनी मिलों एवं ईट भट्टा में प्रयोग किए जा रहे लोडिंग वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाए जाने हेतु भी जिलाधिकारी ने किया निर्देशित। उन्होंने बढ़ रहे ई-रिक्शा पर नियंत्रण करने के निर्देश दिये।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग पुलिस विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पॉट और उनके सुधार हेतु कृत कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। एन०एच०ए०आई द्वारा अवगत कराया गया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत नगरिया मोड़ के सामने शाहजहाँपुर-बरेली मार्ग पर बने डिवाइडर को बन्द करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने चिन्हित किये गये समस्त ब्लैक स्पॉट पर रोड सेफ्टी का कार्य कराये जाने के निर्देश दिए तथा किए गए कार्यों को पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित करने हेतु भी निर्देशित किया।

हिट एण्ड रन दुर्घटनाओं के मामले में सोलेशियम स्कीम,1989 के अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली सहायता की प्रगति की भी समीक्षा की। जिसके सम्बन्ध में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कोई प्रकरण पेडिंग नही है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रत्येक थाने से हिट एण्ड रन के केस का विवरण लेकर सोलेशियम स्कीम की तहत सहायता उपलब्ध करायी जाये।

जिलाधिकारी ने शहर के अन्दर बढ़ रही बैटरी रिक्शा की संख्या को नियन्त्रित करने हेतु सख्त निर्देश दिए। उन्होंने बढ़ रहे ई-रिक्शा पर नियंत्रण को लेकर कहां कि मास्टर प्लान बना कर 3 से 4 दिनों में उसे प्रभावी रूप से लागू किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर भी इसका नियंत्रण किया जाए तथा ई रिक्शा के संचालन हेतु रूट निर्धारित करते हुये उसपे कड़ाई से पालन कराया जाये, जिससे आमजन को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना ना पड़े तथा किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने से बचा जा सके।

उन्होंने बैटरी रिक्शा को खड़े करने हेतु सड़क से हटकर स्थान चिन्हित करने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने ओवर लोडिंग वाहनों पर रोक लगाने हेतु संबंधित को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओवरलोडेड वाहनों को चेक कर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने शहर के मुख्य चौराहों पर ऑटो रिक्शा / ई-रिक्शा एवं स्थानीय दुकानदारों द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण को रोकने व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया।

जिलाधिकारी द्वारा तहसील स्तर पर विद्यालयों को चिन्हित कर सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता वर्कशाप का आयोजन कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों निर्देशित किया गया। ए०आर०एम० परिवाहन निगम, शाहजहांपुर द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये परिवहन विभाग की समस्त बसों में रिफ्लेक्टर लगवा दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत प्रचार-प्रचार तथा जनजागरूकता कैप्म आयोजित करने के भी निर्देश दिये। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट अशीष कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें