शाहजहांपुर: डीएम ने ब्लॉक प्रमुख तथा खण्ड विकास अधिकारियों के साथ की बैठक

शाहजहांपुर: जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार मे समस्त ब्लाक प्रमुख एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में ब्लॉक प्रमुखों ने अपने अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। उन्होंने आधार कार्ड की समस्या, निगोही, पुवायां, बंडा, में अतिक्रमण की शिकयत, जर्जर ब्लॉक ऑफिस, ब्लॉकों में कर्मचारियों की कमी सहित अन्य समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया।

“ब्लॉक प्रमुख ने ब्लॉक से संबंधित समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया”

ब्लॉक प्रमुखों ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कहा कि ब्लॉक से संबंधित शिकायत पे कुछ नहीं होता है। जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि सरकारी कार्यालयों में प्राइवेट लोग रहते है। ब्लॉक पुवायां में जानवरों का एक ही अस्पताल  है। ग्राम प्रीतमपुर में जलभराव की समस्या। कई ब्लाकों में मनरेगा के अंतर्गत कार्य नहीं हुआ है। ब्लॉक खुदागंज में एमओआईसी नहीं है। ब्लॉक तिलहर में एडीओ समाज कल्याण की तैनाती नहीं है। मिर्जापुर सहित अन्य ब्लॉक में पंचायतघर नहीं खुलता है। जैतीपुर में कर्मचारियों की कमी है मात्र 02 कर्मचारियों के ऊपर ब्लॉक चल रहा है। पंचायत भवनों में कंप्यूटर नहीं लगा और न ही इन्वर्टर की व्यवस्था है। सार्वजनिक शौचालय बंद पड़े हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी प्रकार की शिकयत हो आईजीआरएस पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं शतप्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा।  साथ ही जिलाधिकारी ने एक स्तर ऊपर शिकायत की जांच हेतु लिखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने सीवीओ को ब्लॉक पुवायां में एक पशु चिकित्सक तैनात करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि ग्राम प्रीतमपुर में एक सप्ताह में पानी का निकास बनाकर समस्या का निस्तारण हो जाएगा। जिलाधिकारी ने बीडीओ को मनरेगा अंतर्गत कार्योजना पर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जहां कर्मचारियों की कमी है वहा रोस्टर के अनुसार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कलान में किसी भी कर्मचारी के न रुकने की शिकयत पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी बीडीओ बुधवार को 10 से 5 बजे तक मीटिंग हॉल ब्लॉक ऑफिस में ही बैठेंगे।

उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश कि सभी पंचायतों को दिए गए कंप्यूटर पंचायत भवन में ही रहे, अन्यथा गमन का मुकदमा जिम्मेदार के विरुद्ध दर्ज कराया जाए। सिंधौली ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि पंचायत भवन में घास जम गई है, साफ सफाई नहीं की जाती न ही खोला जाता है।

जानवरों हेतु नरेगा से बने कैटल शेड को लोगो ने अपने निजी उपयोग में ले लिया है। गौशालाओं से सहभागिता योजनांतर्गत देर से पैसा प्राप्त होता है। जिलाधिकारी ने सभी ब्लॉक प्रमुखों को निर्देश दिए कि गांव में 2-3 लोग अवश्य सहभागिता योजना में गाय ले लें यह सुनिश्चित करें। कई गांव में चारागाह की जमीन उपलब्ध है, यदि कोई 30-40 गाय लेता है तो चारागाह की जमीन उसे उपलब्ध करा दी जाएगी तथा सहभागिता योजनांतर्गत उसे पैसा भी दिया जाएगा। ब्लॉक प्रमुख गांव के लोगो को गाय पालने के लिए प्रोत्साहित करें। 

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह, नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्र, डीडीओ पवन कुमार सिंह, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें